Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-Apr-2024

#MPEveningBulletin- अरुण यादव ने सुरेश पचौरी को क्यों कहा टिकट कटाऊ नेता | EMS TV 23-Apr-2024 अरुण यादव ने सुरेश पचौरी को क्यों कहा टिकट कटाऊ नेता मध्यप्रदेश की सियासत में बयानबाजी का सिलसिला जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पर निशाना साधा है। नर्मदापुरम में चुनावी सभा को संबोधित करते वक्त अरुण यादव ने पचौरी पर बड़ा आरोप लगाया है। अरुण ने कहा सुरेश पचौरी कहते थे इसे टिकट मत देना। इसे देना इसे नहीं देना। उनका नाम टिकट कटाऊ नेताजी हो गया था। कोई भी अच्छा हो मजबूत लीडर हो उसको टिकट नहीं मिलना चाहिए यह उनका क्राइटेरिया होता था। छिंदवाड़ा में बदला मौसम दमुआ में गिरे ओले हनुमान जन्मोत्सव के दिन जिले में मौसम का मिज़ा बदल गया है। कुछ इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। दमोह ब्लाक में चने के आकार के ओले गिरे है। ओले की सफेद चादर बिछ गई। हनुमान मंदिर में ओले गिरने से मंदिर की फाइबर की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा परासिया छिंदवाड़ा और पांढुर्णा ब्लाक के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ पानी गिरने की जानकारी मिली है। भोपाल में चुनावी ड्यूटी कैंसिल कराने के 1500 आवेदन; 500 रिजेक्ट लोकसभा चुनाव की ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए भोपाल में करीब डेढ़ हजार आवेदन पहुंचे। इनमें से 1 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी कैंसिल कर दी गई। वहीं 500 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए। अफसरों का कहना है कि जिन कर्मचारियों के आवेदन कैंसिल किए गए उनमें ने ज्यादातर ने बीमारी का हवाला दिया था लेकिन मेडिकल जांच में वे ठीक निकले। इस कारण उनकी ड्यूटी कैंसिल नहीं की गई है। चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग गैस सिलेंडर फटा घर के उड़े परखच्चे एक घायल सागर जिले के जैसीनगर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बड़े मुहाल मे रहने वाले बब्बू अहिरवार के घर में सिलेंडर फटने से घर के परखच्चे उड़ गए। उनके भाई नरेंद्र अहिरवार घायल हुआ है सूचना पर जैसीनगर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची108 एंबुलेंस से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्वालियर में चार मंज़िला ईमारत गिरी बुजुर्ग की मौत ग्वालियर में प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई करते वक्त नींव हिलने से चार मंजिला इमारत भरभराकर पड़ोस के मकान पर गिर गई। मकान भी ढह गया। मकान में सो रहे नगर निगम के रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 65 साल के बुजुर्ग के शव को मलबे से बाहर निकाला जा सका। एसडीआरएफ की टीम ने जैक से छत को उठाकर उनके शव को बाहर खींचा है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। #electioncommission #loksabhaelection2024 #sagarnews #emstvlive #HINDINEWS #MP #Politics #publicidad