Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Apr-2024

#jabalpurhindinews #hindinews #madhyapradeshnews 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही जबलपुर जिला प्रशासन ने मंहगी किताब- कापियों का विक्रय करने वाले दूकान संचालको पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी। नागरिक उपभोक्ता मार्ग दर्शक मंच द्वारा जिला प्रशासन इस कार्यवाही पर संदेह किया जा रहा है। नागरकि उपभोक्ता मंच के अनुसार अगर जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की तो वे इस मामले को मप्र हाईकोर्ट के सामने लेकर जाएंगे। बैनी सिंह की तलैया चार खंबा में स्थित मां राजराजेश्वरी धूमावती बूढ़ी खेरमाई मंदिर का जवारा चल समारोह आज आयोजित किया गया है। लगभग 15 सौ वर्ष प्राचीन राजेश्वरी धूमावती शक्तिपीठ की अधिष्ठात्री देवी बूढी खेरमाई का जवारा चल समारोह शाम छह बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगा । यह चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा. मंदिर के व्यवस्थापक पंडित सौरभ दुबे ने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की बात कही है. जबलपुर ग्वारीघाट पुलिस थाना का आज उदघाटन के साथ पूजन किया गया। नए पुलिस थाना में जबलपुर के नागरिको को बेहतर सुविधा का ध्यान रखा गया है। पुलिस थाना में थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ के बैठने की व्यवस्था है। ग्वारीघाट पुलिस थाना नए भवन में शिफ्ट होने के पहले जबलपुर संभाग के आईजी अनिल कुशवाहा ने नए भवन का पूजन पाठ कर उसकी शुरुआत की है. थाना भवन का निर्माण कार्य 4170 वर्गफुट क्षेत्रफल में 1 करोड 13 लाख 86 हजार रूपये की राशि से किया गया है। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थित रहे. जबलपुर में 12 साल पहले लावारिस मिली दो मासूम लड़कियों का विवाह धूम-धाम स संपन्न हुआ है. दोनों लावारिस लड़कियों के परिवार वाले बने राधव देवाचार्य ज्ञानेश्वरी दीदी सहित सैकड़ों जबलपुर के लोग जिन्होंने दोनों अनाथ लड़कियों को अपना आशीर्वाद दिया सभी मोक्ष संस्था के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्कारधानी के उपनगरीय क्षेत्र लघुकाशी गढ़ा स्थित पचमठा मंदिर में हनुमानजी को 1100 किलो के विशाल लड्डू का महाभोग अर्पित किया गया। इसे तैयार करने में हलवाइयों को एक सप्ताह का समय लग गया। जबकि तैयारी छह माह से जारी थी। भक्तों ने अपने-अपने अनुदान व योगदान से इस लड्डू को यादगार और हलवाइयों ने स्वाद का खजाना बना दिया है #jabalpurhindinews #hindinews #jabalpurhindinews #madhyapradeshnews #crime_news #madhyapradeshnews .#EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public Subscribe Our Channel : / emstvindia .