Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Apr-2024

बिजली की समस्या से जूझ रहे पिपरिया के रहवासी पानी के अभाव में सूख रही फसल चेहरे पर चिंता नहीं कंधों पर जिम्मेदारी लेकर पहुँचे दल 9 बजे रवाना हुई पहली बस जन अभियान परिषद ने पंचायत के सहयोग से हट्टा की बावली में किया श्रमदान गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण अंचलों में बिजली की समस्या बढऩे लगी है। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम पिपरिया के रहवासी बार-बार ट्रांसफर खराब हो जाने से बिजली की समस्या से दो-तीन माह से जूझ रहे है। करीब एक दर्जन किसानों द्वारा रबी की फसल लगाई गई है जिन्हें सिंचाई के लिये मोटर प प चलाने घरेलू बिजली सप्लाय वाले ट्रांसफार्म से ही कनेक्शन दिया गया है। लेकिन बिजली बंद होने से व वोल्टेज लो रहने से किसानों को सिंचाई के लिये पानी नहीं मिलने से रबी की फसल सूखने की कगार पर है। किसानों ने गुरूवार को वारासिवनी विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर शीघ्र ट्रांसफर बदलने की मांग की है जिससे अधिकारी द्वारा 19 अप्रैल को विद्युत समस्या का समाधान करने आश्वासन दिया है। आम लोकसभा निर्वाचन 2024 की पूरी तैयारियों के बाद गुरुवार को मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के साथ रवाना किया गया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा प्रेक्षक शुभकरण सिंह सम्बंधित विधानसभा के एआरओ और राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम लगभग 5। 30 बजे से खोलना प्रारंभ किये गए। सामग्री वितरण के लिए हर विधानसभा को अलग.अलग रंग में बांटा गया ताकि दलों को रेंडमाइजेशन से आवंटित हुई विधानसभा की सामग्री प्राप्त करने में कोई समस्या न हो। टेबलों के माध्यम से वितरित सामग्री प्राप्त करने के बाद दलों ने निर्वाचन सामग्री के साथ ही इस बार मेडिकल किट की भी अच्छे से जांच की गई। सामग्री वितरण के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक भी निगरानी करते रहे कि दलों को कोई समस्या तो नही है। मतदान दलों के चेहरों पर किसी प्रकार की चिंता नहीं बल्कि उनके कंधों पर जिम्मेदारी का उत्साह ज्यादा दिखाई दिया। करीब ९ बजे स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय से सामग्री वितरण के बाद जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा डिप्टी कलेक्टर एमआर कोल और आरटीओ अनिमेष गढ़पाल ने लांजी विधानसभा के रूट क्रमांक २८ की बस का पूजन अर्चन कर दलों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। पुरातत्व और पर्यटन की असीम संभावाओं को समेटे जिले में ऐसे कई टुरिज्म स्पॉट और धरोहरें हैं जिनका संरक्षण और प्रचार प्रसार नहीं हो पाने के कारण वे सबके के सामने नहीं आ पाईं है। इन्हें सामने लाने प्रयास किए जाए तो जिला पुरातत्व और पर्यटन के क्षेत्र में हब बन सकता है। कुछ इसी तरह के विचार १८ अप्रेल को विश्व धरोहर दिवस पर व्यक्त किए गए। जिले की प्रसिद्ध हट्टा की बावली में गुरूवार को जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डीएटीसीसी और जन अभियान परिषद ने पंचायत के सहयोग से बावली में धरोहर दिवस मनाया। धरोहरों के संरक्षण क संदेश देने यहां करीब डेढ़ से दो घंटे सफाई अभियान चलाकर श्रमदान भी किया गया। इस श्रमदान में यहां पहुंचे पर्यटक भी सहभागी बने। श्रमदान की शुरूआत बावली के पानी में फेंकी गई पानी की बॉटल नमकीन के पाउच सहित अन्य कचरें को निकालने से शुरू की। इसके बाद बावली के अंदर और बाहर परिसर में ऊगी झाडिय़ों और घास की सफाई भी की गई। कुछ घंटे के श्रमदान के बाद ही बावली का स्वरूप बदला नजर आया। बड़ी मात्रा में संग्रहित कचरे और प्लास्टिक को पंचायत के सफाई वाहन से बाहर करवाया गया। चुनाव का पर्व देश का गर्व को सार्थक करने के लिये लोकसभा निर्वाचन २०२४ के प्रथम चरण १९ अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु वारासिवनी ब्लॉक कायदी मतदान केंद्र क्रमांक-७५ एवं खापा मतदान केंद्र क्रमांक-३१ को पिंक बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ क्रमांक-७५ मे गुरुवार को जैसे ही मतदान दल पहुंचा तो उनका पुष्पमाला पुष्पगुच्छ तथा माथे पर तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। सीईओ सुश्री दीक्षा जैन द्वारा स्वयं उपस्थित होकर महिला मतदान दल का गुलाब के पुष्पों से स्वागत किया गया। मतदान दल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे पहली बार निर्वाचन ड्यूटी मे आयी है वे बहुत उत्साहित व खुश थी। पिंक बूथ मे पिंक कलर का पंडाल लगाया गया है जिसे पिंक गुब्बारो से सजाया गया। वहीं द्वार पर अभिनन्दन के लिये पिंक कलर की सजावट की गयी है तथा महिला कर्मचारियों की सुविधाओं समुचित का ध्यान रखा गया है। स्वागत की मधुर बेला मे बीएलओ अनीता नागपुरे सेक्टर प्रभारी कोमल गजभिये अरुण पटले आर बंसोड प्रधान पाठक सचिव गायत्री गोस्वामी उपस्थित रहें।