Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Apr-2024

कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के नामांकन दाखिले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा पहुंचेइस दौरान भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद है। सभी मुख्य नेताओं की मौजूदगी में सरोज पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बस्तर में नक्सलियों ने की ठश्रच् कार्यकर्ता की हत्या मामले में डिप्टी ब्ड विजय शर्मा ने कहा आखिर ठश्रच् कार्यकर्ताओं की ही हत्या क्यों की जा रही है मैं भी जानना चाहता हूं ठश्रच् कार्यकर्ता ही निशाने में क्यों? यह नक्सलियों की कायरता हैहर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दी जा सकती हमारे जवान बस्तर में पूरी मजबूती से सामना कर रहे हैं भूपेश बघेल भी एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं नक्सली प्रेस नोट जारी कर मौत की बात मान रहे हैं फिर भी कांग्रेस इसे फर्जी एनकाउंटर बता रही है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी सांझा करते हुए बतायापहले चरण के 1961 मतदान केंद्रों के लिए सूची बांट दी गई हैमतदाताओं के पास इपिक कार्ड नहीं है तो 12 अन्य पहचान पत्र से वोट डाल सकते हैं मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है कि निष्पक्षता के साथ आए मत का प्रयोग करे. इस बार लोकसभा चुनाव में 102 ने मतदान केंद्र स्थापित किए हैं साढ़े 3 सौ केंद्रीय सुरक्षा बल की कम्पनी तैनात की गई है. आनलाइन सट्टा के ट्रांजेक्शन के लिए सटोरियों और पैनल संचालकों से 50 हजार लेकर लेन-देन के लिए दूसरों के बैंक खाते मुहैया कराने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा है। पकड़े गए दो आरोपियों में एक वैशाली नगर स्थित कैनरा बैंक का अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हैं।