Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
18-Apr-2024

कांग्रेस प्रत्याशी का पर्सनल मैनिफोस्टो राज्य में NRC को सपोर्ट लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। इसी दिन मणिपुर राज्य की दोनों लोकसभा सीट इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर के लिए भी वोटिंग होगी। कांग्रेस ने अंगोमचा बिमोल अकोइजाम को इनर मणिपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वे दिल्ली में मौजूद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी हैं। कांग्रेस ने 5 अप्रैल को पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया था। अंगोमचा बिमोल अकोइजाम ने अपनी लोकसभा के लिए व्यक्तिगत घोषणापत्र जारी किया है। इसमें राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और जनसंख्या नीति (Population Policy) के समर्थन का वादा भी शामिल है। पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगह हिंसा 18 घायल पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर दो जगह हिंसा हुई। मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा शहर में मस्जिद के पास से शोभायात्रा निकालने के बाद दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ। इस बीच बम फटने की भी सूचना मिली। वहीं मेदिनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प हुई और आगजनी की गई। रिपोर्ट के अनुसार हिंसा में अब तक 18 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें दो नाबालिग एक महिला और कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। चुनाव से ठीक पहले PM मोदी का उम्मीदवारों को पत्र रामनवमी के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी BJP और NDA उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा है इस लेटर में PM मोदी ने सभी उम्मीदवारों को जीत का विश्वास दिलाया है। PM ने लिखा- आप सभी जनता के आशीर्वाद से संसद पहुंचेंगे। हमें मिलने वाला एक-एक वोट मजबूत सरकार की ओर बढ़ता कदम होगा। एक टीम के रूप में हम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और क्षेत्र के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह लेटर भाजपा द्वारा किसी निर्वाचन क्षेत्र में हर किसी तक PM का संदेश पहुंचाने की कवायद का हिस्सा है। अनंतनाग में आतंक गैर कश्मीरी को आतंकियों ने मारी गोली कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में बुधवार 17 अप्रैल की शाम को आतंकियों ने फिर गैर कश्मीरी पर फायरिंग की। इस हमले में बिहार के रहने वाले शंकर शाह की मौत हो गई। शंकर के पेट और गर्दन में गोलियां लगी थीं। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इलाके की घेराबंदी की गई है। काम में भेदभाव किया तो मुझे वोट न दें- नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री और नागपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने बुधवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी काम को लेकर किसी से भेदभाव नहीं किया है। वह सबको साथ लेकर चले हैं फिर भी किसी को लगता है कि उसके साथ भेदभाव हुआ तो वे उन्हें वोट न दें। गडकरी ने यह बातें लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म होने से पहले कहीं है। 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट भी है। सेंसेक्स में 280 अंक की तेजी निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त शेयर बाजार में आज 18 अप्रैल को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 280 अंक की तेजी के साथ 73220 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 22270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी और 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.90% की तेजी देखने को मिल रही है। IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को सीजन के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को उसी के होमग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है। अहमदाबाद में दिल्ली ने 90 रन का टारगेट महज 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था। इससे पहले गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे है. पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय महिला पर बनाया पाकिस्तान छोड़ने का दबाव भारत की एक महिला ने पाकिस्तान की कोर्ट में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला का नाम फरजाना बेगम है जिसने आबु धाबी में 2015 में पाकिस्तानी नागरिक मिर्जा मुबीन इलाही से शादी की थी। इसके बाद दोनों 2018 में पाकिस्तान के लाहौर में रहने लगे थे। शादी के 9 साल बाद महिला ने पति पर प्रॉपर्टी छीनने और पाकिस्तान छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। फरजाना बेगम अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। वो पहले मुंबई में रहती थी। एटा में भीषण सड़क हादसा दो मासूम समेत चार लोगों की मौत उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह 5:30 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में एक युवक की भी मृत्यु हुई है जिसकी शनिवार को शादी होनी थी। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं। UNSC में भारत को मिलेगी स्थायी सदस्यता? अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) सहित संयुक्त राष्ट्र संस्थानों में सुधार के लिए समर्थन की पेशकश की है। जनवरी में एलन मस्क ने भारत को UNSC में स्थायी सीट न मिलने को बेतुका बताया था। उन्होंने कहा कि जिन देशों के पास जरूरत से ज्यादा ताकत है वे उसे छोड़ना नहीं चाहते। एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा कुछ बिंदु पर संयुक्त राष्ट्र निकायों में संशोधन की आवश्यकता है।