Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Apr-2024

मतदान से पहले इमोशनल हुए कमलनाथ वीडियो वायरल 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग होने वाली है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार की समाप्ति से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे है. पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा मैंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दी। अब मैं अपनी अंतिम सांस भी छिंदवाड़ा के लिए ही समर्पित करना चाहता हूं। चुनाव से ठीक पहले सीएम मोहन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज क्या है मामला मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव द्वारा रामद्रोही और हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने वाला व्यक्ति बताने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताने हुए चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। एक अन्य शिकायत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस से प्रताड़ित ट्रक ड्राइवर ने खाया जहर पुलिस ने मांगी थी 20 हजार की रिश्वत कटनी यातायात पुलिस से प्रताड़ित एक ट्रक ड्राइवर का जहर खाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो यातायात थाना परिसर का है जहां 2 दिन पहले यातायात थाने के पास लगे प्वाइंट में एक एएसआई द्वारा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से पाइप लोड कर नीमच जा रहे ट्रक क्रमांक केए 52 बी 9304 को नो एंट्री में घुसने पर रोका गया। ड्राइवर को न्यायालय से जुर्माना अधिरोपित किए जाने का डर दिखाते हुए 20 हजार की रिश्वत की मांग की गई। गर्म तवे की तरह तपा मध्य प्रदेश आज तापमान 40 डिग्री पार अप्रैल माह में पूरा प्रदेश गर्म तवे की तरह तप रहा है जिसके चलते हर किसी की हालत खराब है. गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में तपिश बरकरार रहेगी और कहीं-कहीं पर पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है. मौसम विज्ञानियों ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है जिससे शुक्रवार को बारिश होने की सम्भावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को धार उज्जैन समेत 9 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा है। यही हाल गुरुवार को भी रहने वाला है. MP में अच्छा मतदान संदेश देने वाले को मिलेगा तगड़ा ईनाम मध्य प्रदेश में मतदान को सफल बनाने के लिए तमाम अधिकारियों से लेकर आम जागरूक नागरिक भी बेहतर तरीके से स्लोगन लिखकर आम जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. बिना किसी रोकटोक के मतदान अभियान को सफल बनाने के लिए दमोह कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि चुने गए हर मतदान संदेश को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.जिलाधिकारी की इस मुहिम से मतदान में लोग बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां करीब 77 फीसदी मतदान हुआ था जिसे बढ़ाकर 80% करने का लक्ष्य लिया गया है. Rahul Gandhi को अब सात समंदर पार से चुनाव लड़ना होगा- मोहन यादव लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार की राजनीति तेज हो गई है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब सात समंदर पार किसी जगह से चुनाव लड़ना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें देश में सुरक्षित सीट नहीं मिलेगी। राहुल गांधी हमारे धर्म का अपमान करते थे युवा शक्ति और महिलाओं का अपमान करते थे। वह अमेठी से चुनाव हारने के बाद भाग गए और दक्षिणी राज्य केरल पहुंच गए। भविष्य में उन्हें समुद्र पार करके चुनाव लड़ना पड़ सकता है। इंदौर नगर निगम में 28 करोड़ का घोटाला ड्रेनेज लाइन के नाम पर घोटाला नगर निगम में फर्जी बिलों से हो रहे करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। पांच कंपनियों के ठेकेदारों ने फर्जी बिल लगाकर 28 करोड़ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। निगम की शिकायत के बाद एमजी रोड थाना पुलिस ने किया धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में अधिकारियों की भी मिलीभगत का खुलासा होगा। यह मामला ड्रेनेज लाइन बिछाई जाने के नाम पर घोटाला है। फर्जीवाड़ा 40 से 50 करोड़ तक का हो सकता है। एमपी साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई फर्जी वोटर आईडी बनाने वाला गिरफ्तार मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले मध्यप्रदेश साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 20 रुपए में फर्जी वोटर आईडी आधार और पेन कार्ड बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।लोकतांत्रित सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने का काम करने वाले 20 साल के मास्टमाइंड को एमपी साइबर पुलिस ने बिहार के चंपारण से गिरफ्तार किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग की शिकायत के बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई की है। भोपाल में कांग्रेस को झटका पूर्व महापौर की भाजपा जोइनिंग मध्यप्रदेश में लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है। 300 से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा में जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई जाएगी। कांग्रेस के पूर्व महापौर रहे सुनील सूद और वार्ड-7 की पार्षद प्रियंका मिश्रा सुनील शर्मा सहित अन्य पार्षद और पूर्व पार्षद सहित 300 से अधिक कांग्रेस नेता बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। शादी से पहले अनंत अंबानी ने किए पीताम्बरा पीठ के दर्शन देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी शादी से पहले तांत्रिक शक्तिपीठ पीतांबरा माता के दर्शन के लिए दतिया पहुंचे। अनंत अंबानी काफी धार्मिक हैं। इससे पहले उनकी तिरुपति बालाजी श्रीनाथ जी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन की कई तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने गर्भगृह के साइड में खड़े होकर विशेष पूजा-अर्चना की। इस के बाद धूमावती माता की आरती में शामिल हुए और महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया।