Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Apr-2024

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के BJP में नहीं आने की बताई वजह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने कमलनाथ का नाम लिए बिना उनके बीजेपी में ना आने की वजह बताते हुए कहा कि आज कांग्रेस समाप्त हो चुकी है. शिवराज सिंह चौहान ने इशारों-इशारों में यह भी बताया कि उन्होंने विदिशा के अलावा किसी अन्य सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. एमपी की राजनीति में पाकिस्तान की एंट्री मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की. जिस पर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सेना के पराक्रम पर भी राजनीति कर रही है. सेना के पराक्रम को भी बीजेपी अपने खाते में ले रही है. पाकिस्तान का जवाब देने के लिए सेना के जवान आगे आते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कार्यकर्ता एयर स्ट्राइक करने नहीं जाते हैं. ब्यौहारी में विस्फोट से मवेशी का जबड़ा उड़ा मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी में बम विस्फोट से दहशत का माहौल रहा। मवेशी का जबड़ा चीथड़ों में तब्दील हो गया। शहडोल से बम डिस्पोजल स्क्वॉड वहां पहुंचा और दूसरे जिंदा बम को निष्क्रिय किया। पुलिस जांच में जुट गई है। भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी में घुसा तेंदुआ वीडियो वायरल भोपाल की भोज ओपन यूनिवर्सिटी में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला है। सोमवार रात करीब 8 बजे तेंदुआ यूनिवर्सिटी कैंपस में घूमता नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह उछलकर गेट पार कर रहा है। खंडवा में  बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आगामी दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होना है। इसे लेकर 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। खंडवा में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक गुंडे-बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 4000 से अधिक बदमाशों पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई हुई। 11 अपराधियों को जिला बदर किया गया है।  बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा - सिंधिया केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक परिचर्चा में सोमवार को भाग लिया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं है। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब आयुष्मान कार्ड के जरिए 70 साल से अधिक के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे। अब पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल को पद्भार संभालने के लिए मितेंद्र सिंह 40-50 वाहनों के काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए थे। जबकि अनुमति दो वाहनों की थी। MP में 3 दिन गर्मी 19 अप्रैल से फिर आंधी-बारिश प्रदेश में पिछले 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहा। इस दौरान मौसम ने दो रंग दिखाए। मंगलवार को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। इससे गर्मी का असर भी बढ़ेगा। एम्स भोपाल में स्वच्छता का समापन पखवाड़े मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित एम्स भोपाल में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का समापन सोमवार को हुआ। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संक्रमण नियंत्रण और बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। यह नुक्कड़-नाटक हाथों की स्वच्छता विषय पर केंद्रित था। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक और सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह मुख्य अतिथि थे। बरकतउल्ला विवि की अतिथि व्याख्याता के साथ एचओडी ने की छेड़छाड़ मामला दर्ज राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एक विभाग में पदस्थ एक महिला अतिथि व्याख्याता ने अपने ही विभाग के एचओडी के खिलाफ छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला ने बागसेवनिया थाने में आरोपी एचओडी के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।