Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Apr-2024

1. कल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह करेंगे रोड शो केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल शाम 4 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। जहां वे शाम 4ः30 बजे शाम स्थानीय फव्वारा चौंक पहुंचेंगे जहां से रथ पर सवार होकर रोड शो की शुरुआत करेंगे। इस दौरान फव्वारा चौक से होकर गल्ला बाजार कमानिया गेट गोल गंज मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। जहां अमित शाह मंदिर पहुंचकर बड़ी माता के दर्शन कर रोड शो का समापन करेंगे। गृहमंत्री के आगमन और रोड शो का जायजा डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने किया एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 2. पूर्व सीएम कमलनाथ के निज सचिव पर एफआईआर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले में सोमवार को पुलिस टीम पहुंची जिसने उनके निज सचिव आरके मिगलानी से पूछताछ करने के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की है। दरअसल पूरा मामला भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और सुदेश नागवंशी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुदेश नागवंशी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कमलनाथ के निज सचिव राजेन्द्र कुमार मिगलानी और एक अन्य सहयोगी द्वारा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उन्हें एक तथाकथित वीडियो वायरल करने के लिए दिया गया था। इस वीडियो को वायरल करने के एवज में 30 लाख रूपये देने की बात कही गई थी। सुदेश नागवंशी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकारपुर पहुंचकर मामले की जांच की। जिसके बाद कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी और उनके सहयोगी एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बताया कि उनका यह फर्जी वीडियो फोटोशॉप एआई तकनीक और कूटरचित वीडियो बनाने वाली तकनीकी से बनाकर कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी और उनके सहयोगी द्वारा वायरल किया गया है। यह वीडियो पूर्णत: फर्जी है। उन्होंने वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने पुलिस में शिकायत की थी। 3. सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के रोजगार की है - कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ आज दमुआ जामई व देलाखारी में जनसभा करने पहुंचे जहां कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों के लिये रोजगार के जो इंतजाम किये भाजपा उन्हें खत्म करने पर तुली हुई है। खदानें या तो बंद हो रही या फिर उनका निजीकरण किया जा रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में यही स्थिति है। हमारा परासिया दमुआ व जुन्नारदेव में जितनी भी खदानें खुली वे कब और कैसे खुली यह बात आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। आज सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के रोजगार की है। हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य ही अंधकार में होगा तो हमारे छिन्दवाड़ा व प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। 4. प्रधानमंत्री मोदी ने बंटी साहू को विजयी बनाने किया आह्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को होशंगाबाद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रदेश की हर सीट पर भारी बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा मंच से छिंदवाड़ा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को विजयी बनाने की अपील की कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और होशंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। 5. भाजपा को जनता की नहीं 50% की चिंता है - नकुलनाथ पांढुर्ना के कौडिया व बनगांव में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करने पहूंचे सांसद नकुलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के इशारों पर अनेकों छोटे-बड़े नेताओं का छिंदवाड़ा आना जारी है लेकिन यह भाजपा की करनी का फल ही है कि इनका हर रंगा हुआ व्यक्ति जिले की जनता के सामने आते ही अपना रंग छोड़ रहा है और इस बौखलाहट का मूल कारण 50% कमीशन का सार्वजनिक हो जाना है। जिसे दबाने और छिपाने के प्रयास किए जा रहे लेकिन गृहमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और अपनी साख बचाने में लगे अन्य मंत्री जनता की हर परीक्षा में फेल हो रहे हैं। भाजपा सरकार के पास अब केवल पैसा पुलिस और प्रशासन है लेकिन जनता नहीं। 6. कैलाश विजयवर्गीय ने संकल्प-पत्र का किया विमोचन परासिया रोड स्थित निजी होटल में भाजपा लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र का लोकार्पण कर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के अंदर एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है भाजपा जिसके संकल्प पत्र का सब लोग इंतजार कर रहे है गंभीरता से पढ़ते है। ये मानकर चलते है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प लिया है मोदी जी ने जो गारंटी दी है वो गारंटी पूरी होगी। संकल्प पत्र में पर्यटन के विस्तार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। वर्तमान में देश सहित मध्यप्रदेश में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले उपस्थित रहे। 7. भाजपा डराने का काम कर रही - नीलेश उइके रविवार के दिन पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की इस कार्रवाई के बाद इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्यवाही चुनाव में विरोधी पार्टी के इशारों पर की गई है जिसकी हम भी करेंगे हार के डर से बौखलाई भाजपा डराने का काम कर रही है यह सभी आदिवासियों अपमान है जिसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। 8.पांढुर्णा एवं तामिया के पर्यटन का विकास संभव : बंटी विवेक साहू भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू द्वारा आज अमरवाड़ा विधानसभा के ग्रामीण इलाक़ो में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान आमजनों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिले की सांसद ने इन पर्यटन संभावनाओं की और कभी ध्यान ही नहीं दिया या हम ऐसा भी कहें तो गलत नहीं होगा कि उन्होंने इनके विकास की कभी जरूरत ही नहीं समझी। हमारा क्षेत्र पर्यटन में अपार संभावना रखता है बस उन्हें व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि हमारे जिले के निवासियों को पर्यटन से रोजगार उपलब्ध हो सके। एसएसटी ने जप्त किए 5 लाख रुपए लोकसभा चुनाव के चलते जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर असामाजिक संदिग्ध एवं अपराधिक तत्वों पर नियंत्रण और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रविवार और सोमवार को उमरेठ थाना के मोरडोंगरी चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति से 3 लाख 47 हजार 500 रूपए तथा एसएसटी बेरियर समसवाड़ा में निगरानी टीम ने 54 हजार रूपए और सोमवार दोपहर चौरई के समसवाड़ा में 1 लाख 50 हजार रूपए जब्त किए हैं। 11 हज़ार किलो लाहन 95 लीटर शराब जप्त आबकारी विभाग ने सौंसर में कार्यवाही कर सात मामले दर्ज कर लाखों की लाहन और शराब जप्त की। बागोडा ढाना के जंगल में कार्यवाही कर दो प्रकरणों में पाँच हजार किलो लाहन और चालीस लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की। वहीं ग्राम नवथल के नाले किनारे कार्यवाही कर तीन हजार किलो लाहन और तीस लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर दो प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा बड़गाबौड़ी में भी दो अड्डों से आठ हज़ार किलो लाहन और पच्चीस लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। ग्राम रजाड़ी पीपला में भी एक प्रकरण में छह पाव प्लेन और तीन पाव प्लेन जप्त कर मामला दर्ज किया गया। इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान एडीईओ जीएल मरावी एसआई अर्चना घोरमारे आकाश मेश्राम और जीत सिंह धुर्वे और नरेंद्र नागेश सहित अन्य आबकारी कर्मी उपस्थित थे।