Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Apr-2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मसूरी में गांधी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी साहब के पक्ष में मतदान करने की अपील की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ ही टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने भी जनसभा को संबोधित किया इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड को विशेष महत्व दिया गया है और यहां पर केन्द्र सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार भी चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा पर्यटन विकास परिषद की ओर से पंजीकरण के लिए वेबसाइट शुरू कर दी गई है। इस बार पंजीकरण मोबाइल ऐप वॉट्सऐप नंबर और टोल फ्री नंबर पर भी कर सकेंगे। इस साल चार धाम यात्रा 10 में से शुरू हो रही है । हल्द्वानी में लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने एक निजी बैंक्विट हॉल में एक सभा को संबोधित किया l इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली l वही अजय भट्ट ने कहा कि आज जिस प्रकार से जनता का अपार प्यार मिल रहा है और जहां भी जा रहा हूं लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं घंटा घंटा लोग मेरे इंतजार में खड़े रहते हैं इससे साफ होता है कि आने वाले लोकसभा के चुनाव और 19 तारीख को मतदान के समय सभी लोग मंत्र कमल के फूल का ही बटन दबा रहे हैं हरिद्वार के आबादी क्षेत्र बहादराबाद नहर पटरी में हाथी की दस्तक से हड़कंप मच गया। हाथी को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना सोमवार सुबह की है। बहादराबाद नहर पटरी में जंगल से सटे इलाकों के बाद हाथी शहर में भी दस्तक देने लगे हैं। सुबह तड़के एक टस्कर हाथी रास्ता भटक कर बहादराबाद थाना क्षेत्र के नहर पटरी से होते हुए जंगल की तरफ निकल पड़ा। हाथी को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।