Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
13-Apr-2024

बागी बनने की अटकलों पर क्या बोले कमलनाथ के नए विश्वासपात्र मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के विश्वासपात्र दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने के बाद अब उनके नए विश्वासपात्र दीपक जोशी हैं. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक दीपक जोशी इन दिनों नकुलनाथ के लिए चुनाव मैनेजमेंट का काम देख रहे हैं. दीपक सक्सेना के बीजेपी में जाने पर दीपक जोशी ने कहा कि जो दीपक बीजेपी में गए हैं उनके जाने से फर्क नहीं पड़ता है. कमलनाथ को लोग साहब कहते हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि साहब को हमें मजबूत करना चाहिए। प्रधानमंत्री निवास में छिंदवाड़ा का गेम-ऑन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के टॉप गेमर्स से बात की। इन गेमर्स में पायल धारे नामक युवती भी शामिल थीं जो कि गेमर पायल धारे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। उन्होंने भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।पायल के यूट्यूब पर करीब 37 लाख सब्सक्राइबर्स है। वे देश की एकमात्र महिला ऑनलाइन गेमर हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप-7 गेमर्स के साथ मुलाकात की है। जिसका पूरा वीडियो आज जारी किया गया। पीएम मोदी और गेमर्स के बीच रोचक संवाद हुआ। युवक की पिटाई करते दिखे बीजेपी MLA मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से भाजपा विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित कुछ अन्य लोग एक युवक से मारपीट करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में विधायक प्रीतम लोधी गाड़ी से लाठी निकालते हैं और युवक की बेरहमी पूर्वक मारपीट शुरू कर देते हैं। बाद में लाठी से गाड़ी की तोड़फोड़ भी करते हैं। कांग्रेस ने वीडियो वायरल कर विधायक पर गुंडागर्दी का अरोप लगाया है। कब दिग्विजय शिवराज भरेंगे नामांकन प्रदेश में तीसरे चरण के लिए शुरू हुई लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया अब 2 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शुरू होगी। इस चरण में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज चुनाव मैदान में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। पूर्व सीएम और राजगढ़ से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी कि वह 16 अप्रैल को नामांकन जमा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को नामंकन दाखिल करेंगे. भोपाल की मधु थामस को अमेरिका में मिला बेस्ट टीचर का खिताब भारतीय ज्ञान और कौशल का एक बार फिर विश्व स्तर पर सम्मान हुआ है। इस बार मान का यह मुकुट मधु थामस के मस्तक पर सुशोभित हुआ है जो पेशे से शिक्षक हैं। हाल ही में फ्लोरिडा स्टेट टीचर आफ द ईयर अवार्ड-2024 के लिए मधु का चयन हुआ। अमेरिका में यह सम्मान पाने वाली वे भारत की पहली शिक्षिका हैं। मधु थामस भोपाल में पली-बढ़ी हैं। सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है । भोपल में एक्टिव मोड में टीमें ₹1.24 करोड़ की अवैध शराब-नकद जब्त लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें एक्टिव मोड में है। आचार संहिता लगने के बाद अब 1.24 करोड़ रुपए की अवैध शराब और नकद राशि जब्त की जा चुकी है। इनमें 57 लाख की अवैध शराब और 59 लाख रुपए की नकदी भी शामिल हैं। नॉमिनेशन की प्रोसेस शुरू होते ही अब शहर के 21 पाइंट और 5 जिलों की 21 सीमाओं पर भी कड़ी चेकिंग शुरू हो गई है। दिन-रात टीमें अवैध शराब या ब्लैक मनी ले जाने वालों पर नजर रखेगी। बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम को बचाने के ऑपरेशन जारी शुक्रवार को 6 वर्षीय मासूम मयंक खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था। देर रात तक 37 फीट खुदाई होने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन टीम बच्चे तक नहीं पहुंच सकी है। पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लग सका है। देर रात मयंक को बचाने के लिए बनारस से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। बोरवेल में दोनों ओर से लगभग 40 फीट के गड्ढे बना दिए गए हैं इनके माध्यम से मासूम को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बैरागढ़ में बेमौसम बारिश ने बिगाड़े हालात संत हिरदाराम नगर में वर्षा शुरू होते ही बिजली जा रही है। हाल के दिनों में कई बार ऐसा हुआ है। बार-बार बिजली चली जाने से बिजली कंपनी के ग्रीष्मकालीन लाइनों के रखरखाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिंधु नव जागरण समिति ने वर्षा के कारण गुरुवार देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। यह कार्यक्रम अब आज 13 अप्रैल को शाम सात बजे नंदवानी आडिटोरियम में होगा। महाकाल मंदिर में जुलाई तक तैयार होगा एक हजार साल पुराना शिव मंदिर उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व विभाग द्वारा बनाया जा रहा एक हजार साल पुराना मंदिर जुलाई तक तैयार होगा। महाकाल मंदिर परिसर में 37 फीट उंचा मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण के लिए विभाग की आयुक्त निरीक्षण करने भी उज्जैन पहुंची थी। 25 जून 2021 को जमीन में दबे हुए प्राचीन मंदिर का ढांचा दिखाई दिया था। अब महाकालेश्वर मंदिर में खुदाई के दौरान निकले एक हजार साल पुराने मंदिर को दोबारा बनाया जा रहा है।