Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
03-Apr-2024

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया भटवाड़ी विकासखंड के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नें जनसभा को संबोधित कर लोकसभा प्रत्याशी रानी माला राज्य लक्ष्मी के समर्थन में वोट देने की बात करते हुए मोदी के आत्मनिर्भर भारत को वोट देने की भी अपील की। और उन्होंने कहा की जब भी उत्तरकाशी पहुंचता हूं सुगुन सा महसूस करता हूं क्योंकि यहां गंगा का उदगम अस्ताल है l भाजपा नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस की प्रदेश सह–प्रभारी दीपिका पांडे को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा हैबता दें कि दीपिका पांडे झारखंड की महगमा विधानसभा सीट से विधायक है और चुनाव संचालन के लिए वह देहरादून आई हैइस दौरान उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा मंगलवार को रुद्रपुर में हुई जनसभा को लेकर कांग्रेस की प्रदेश सह–प्रभारी दीपिका समेत राज्य के कांग्रेस नेताओं ने देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे आरोप है कि इस दौरान प्रधानमंत्री को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानाजिसके चलते दीपिका पांडे को नोटिस भेजा गया है पौड़ी में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह नें एक रिटायर्ड फौजी सहित 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह नें जानकारी देंते हुए बताया कि यह सभी 6 आरोपी पौड़ी ज़िलें मे स्मैक का करोबार करतें थे और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है. साथ हीं उन्होंने बताया कि NDPS के मुकदमों के तहत यह कार्यवाही की गई है l इंडिया गठबंधन ने राजधानी देहरादून में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के अधिकारों के हनन की बात कही है। इंडिया गठबंधन की ओर से देहरादून में संयुक्त प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एस एस कलेर भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है और कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के समर्थन से कांग्रेस के प्रत्याशी और अधिक मजबूत होंगे। मसूरी की सड़के इन दिनों बदहाल अवस्था में है पेयजल निगम द्वारा यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के तहत सड़कों को खोद दिया गया है सड़कों की खुदाई के बाद चारों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं और धूल से लोग परेशान हैं शीघ्र ही पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सड़कों की बदहाल स्थिति से पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आने की संभावना है 5 अप्रैल को उप राष्ट्रपति के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहुंचने की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर अधिकारियों के द्वारा आनन फानन में मिट्टी बिछाई जा रही है और गड्ढों को भरा जा रहा है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर कहा कि अभी इस विषय में वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह बीजेपी में शामिल होंगे तभी वह कोई बयान देंगे। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि हरक सिंह रावत की ओर से इस विषय में अभी कोई बयान नहीं दिया गया है और ना ही बीजेपी की ओर से भी इस पर कोई बात की जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर कहा कि जिन नेताओं को ED और अन्य एजेंसियों की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं वही लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।