Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
03-Apr-2024

5 हज़ार रूपए लेकर भारत आयी विदेशी डीवा की स्ट्रगल स्टोरी बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही ने कम समय में ही काफी फेम पा लिया है. एक्ट्रेस कम डांसर नोरा फेतेही अपने लेटेस्ट वीडियो या फिर डांस नंबर्स को लेकर अक्सर ट्रेंड में रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया जब वो पहली बार भारत आई तब उनके पास सिर्फ 5 हजार रुपए थे. उन्हें तब पता नहीं था 100 डॉलर क्या होते हैं. कभी कभी तो वह ये सोचती थी कि क्या उन्होंने भारत आ कर सही किया है या यह उनका एक गलत फैसला था. प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने की सगाई ये एक्ट्रेस बनी PC की भाभी प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने सगाई कर ली है प्रियंका चोपड़ा अपने भाई के रोका सेरेमनी में शामिल होने के लिए भारत आई थीं। 2 अप्रैल को उन्होंने भाई और होने वाली भाभी की रोका सेरेमनी की तस्वीरे शेयर कर बधाई दी है। सिद्धार्थ चोपड़ा ने साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली है. नीलम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर की है. 30 साल की नीलम ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. JNU में दिखेंगी सच्ची घटनाएं नाम के पीछे की वजह आयी सामने 5 अप्रैल को जेएनयू रिलीज होने वाली है जिसमें ड्रामा और रोमांस के साथ छात्र राजनीति भी देखने को मिलेगी। निर्देशक विनय बताते हैं यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित मनोरंजन और मजेदार फिल्म है जिसका राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. फिल्म का नाम जेएनयू से बदलकर जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी करने को लेकर विनय ने बताया - हमें नाम बदलने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हमारे यहां सेंसर बोर्ड सबसे ऊपर है वह जो आदेश करते हैं हमें करना पड़ता है। 30 करोड़ रुपए ओवरबजट थी ‘कभी खुशी कभी गम’ साल 2001 में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा ‘कभी खुशी कभी गम’ अपने दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जया बच्चन शाहरुख खान काजोल ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे कलाकार साथ नजर आए थे। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 30 करोड़ रूपए ओवरबजट हो गयी थी जिस कारण पैसे खत्म होने पर यश जौहर ने दोस्त से मदद मांगी थी. फिल्म ने 136 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म से जॉन अब्राहम भी डेब्यू करने वाले थे लेकिन रोल छोटा होने के चलते उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. लेकिन एडिटिंग में उनका सीन काट दिया गया था. हिन्दू से बने क्रिस्टियन बड़े- बड़े स्टार्स को करते हैं कोरियोग्राफ बॉलीवुड में एक कोरियोग्राफ इतना फेमस है कि इसे डांस का किंग कहा जाता है. ये कोरियोग्राफ टीवी जगत में भी फेमस हैं. सभी के फेवरेट इस डांस किंग ने हिंदू धर्म बदलकर क्रिश्चियन धर्म अपनाया था.ये कोरियोग्राफर कोई और नहीं बल्कि रेमो डिसूजा हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रेमो ने काफी स्ट्रगल भी किया है.रेमो का असली नाम रमेश गोपी नायर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेमो का बचपन काफी गरीबी में बीता है. ऐसे में गरीबी की मार झेलते-झेलते परेशान हो चुके रेमो ने अपना धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया था.