Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Apr-2024

1. भाजपा अपने गिरेबान में झांके - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के तिगांव व अम्बाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहूंचे जहां उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार आदिवासी अत्याचार में प्रदेश नम्बर एक पर है। वहीं आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 9 हजार 740 रुपये थी जो आज 7 से 8 हजार रुपये रह गई है और भाजपा अपने भाषणों में सम्पन्न और खुशहाल म.प्र. का बखान करते नहीं थक रही है जबकि हकीकत आप सभी के सामने है। मैंने अपनी जवानी और जीवन छिन्दवाड़ा को समर्पित कर दिया सिर्फ इसीलिये कि मेरे छिन्दवाड़ा का नाम हो और एक पहचान हो लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है जिसकी जिम्मेदारी मैंने नकुलनाथ को सौंपी है। 2. देश को जातिगत जनगणना की आवश्यकता नही - विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आज शहर के निजी होटल में सामाजिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक बंधुओं से कहा कि विपक्ष देश में लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठाता रहता है। क्या जातिगत जनगणना से देश में खुशहाली आएगी। हमारे सभ्य समाज में जातिभेद से संघर्ष उत्पन्न होगा। देश और समाज में सामाजिक समरसता और जातिभेद को न पनपने देने के उद्देश्य से हमारे प्रधानमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनके लिए देश में केवल 4 ही जातियां है जिनमें क्रमशः गरीब महिला किसान और युवा शामिल हैं। कार्यक्रम में ब्रह्म समाज अध्यक्ष विजय पांडेय अध्यक्ष सोनी समाज हरिओम सोनी अध्यक्ष कलार समाज नंदकिशोर सूर्यवंशी अध्यक्ष सिंधी समाज बंटी लालवानी सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित रहे। 3. सिमरिया में कमलनाथ ने टेका माथा सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने माथा टेका और ईश्वर से सर्व कल्याण की प्रार्थना की। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के चरणों में माथा टेकने के बाद मंदिर के गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर जिले के लिये सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने आजाद चौक पर आयोजित रमजान के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। 4. कोयलांचल फिर व्यापार के वैभव को प्राप्त करेगा : विवेक बंटी साहू भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने मंगलवार को कोयलांचल क्षेत्र के परासिया विधानसभा के शिवपुरी मंडल के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान विवेक बंटी साहू ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब कोयलांचल क्षेत्र से जिले का व्यापार चलता था लेकिन नेता जी की परिवारवादी राजनीति के कारण कोयलांचल में व्यापार लगभग खत्म हो गया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश में जिस तरह मोदी की गारंटी काम पूरा होने की गारंटी होती है उसी प्रकार यह भी गारंटी है कि कोयलांचल क्षेत्र में पुरानी खदानों के साथ नई खदाने भी खोली जाएंगी। इन खदानों में जिले के लोगों को प्रमुखता से रोजगार भी मिलेगा। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज मंडल अध्यक्ष देवीलाल पाल जिला पंचायत सदस्य अरूण यदुवंशी व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुराने साथी दीपक को मनाने रोहना पहुंचे कमलनाथ छिंदवाड़ा की राजनीति में कमलनाथ के सारथी कहे जाने वाले दीपक सक्सेना को मनाने मंगलवार शाम कमलनाथ उनके निवास रोहनाकला पहुंचे कमलनाथ के साथ पांचों विधायक भी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायकों ने दीपक सक्सेना को भाजपा में न जाने के लिए भी मनाया करीब आधे घंटे की चर्चा में कई मुद्दों पर दीपक सक्सेना और कमलनाथ की बातचीत हुई। कमलनाथ के अचानक सभी विधायकों के साथ रोहना पहुंचने से यह साफ है की कमलनाथ आज भी दीपक सक्सेना को अपना सबसे पुराना और ईमानदार साथी मानते हैं। मोहखेड़ में नकुलनाथ ने भाजपा को जमकर घेरा सांसद नकुलनाथ आज मोहखेड़ के कामठी व दमुआ माल के उमरेठ में आयोजित दो जनसभाओं को सम्बोधित करने पहूंचे इस दौरान नकुलनाथ ने भाजपा को जमकर घेरते हुये कहा कि भाजपा ने पहले भी जनता को धोखा दिया और आज भी धोखा दे रही है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा कह रही है कि रोजगार देंगे कब देंगे पता नहीं इसके पहले भी कहा था दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे जबकि 14 करोड़ से अधिक युवा बेरोजगार हो गये। किसानों की लागत दोगुनी हो गई पर आय आज भी जहां की तहां है। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से की चर्चा छिंदवाड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहनाई लॉन में आयोजित एक चर्चा व्यापारियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे जहांमुख्यमंत्री ने व्यापारियों और प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ये बदलता दौर है अब 45-45 साल मौके नहीं दिए जाएंगे। छिंदवाड़ा का बेटा विवेक बंटी साहू जब संसद में मोदी जी के साथ बैठेगा तो आपका-हमारा सबका सीना 56 इंच का हो जाएगा। बता दें कि कार्यक्रम में 30 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने की शिरकत की। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह वरिष्ठ व्यापारी सुरेश अग्रवाल समेत विभिन्न व्यापारिक संगठन-एसोसिएशन स्वतंत्र व्यापार से जुड़े व्यापारी बंधु एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे। लापरवाह अधिकारी को कलेक्टर ने थमाया नोटिस चना मसूर सरसों उपार्जन के लिए कुल 16 उपार्जन केन्द्र और गेंहूँ उपार्जन के लिए कुल 85 केन्द्र बनाए गए हैं। इन फसलों के उपार्जन का कार्य का प्रारंभ हो गया है जिसका जमीनी स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज अनुविभाग चौरई के अंतर्गत उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और खरीदी की व्यवस्थाएं देखीं। गेंहू उपार्जन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर चौरई के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं तहसील चांद के एस.ईश्वर वेयरहाउस पांजरा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस को मेंटेन करने सफाई-पुताई कराने और खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हमें अपनों ने धोखा दिया - प्रियानाथ चौरई में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में पहुंची सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की जब मैं पिता कमलनाथ को देखती हूं तो बहुत दुख होता है जिन्हें हमने अपना समझा अपने परिवार की तरह प्यार दिया कमल जी ने आशीर्वाद दिया जब उनकी अग्नि परीक्षा का समय है तो उन्होंने धोखा दिया। प्रिया नाथ ने आगे कार्यकर्ताओं से कहा हम में से कोई कभी हिम्मत नहीं हारेगा मैं बिल्कुल भी डर ही नहीं हूं। निगम कमिश्नर ने सफाई में सुधार करने दिए निर्देश निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय द्वारा लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी एवं निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में निगमायुक्त आज शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले। उन्होंने शहर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र गांधीगंज शनिचरा बाजार चार फाटक मानसरोवर कॉम्प्लेक्स क्षेत्र एवं राजीव गांधी बस स्टेंड का भ्रमण किया। इस दौरान कमिश्नर ने कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। RTO ने 9 वाहनों से लिया 25730 रूपये का जुर्माना आदर्श आचर संहिता लागू होते ही परिवहन अधिकारी द्वारा सभी छोटे-बड़े घरेलू वाहन स्वामियों व सभी व्यावसायिक वाहन संचालकों को हूटर सायरन बैनर स्लोगन पदनाम नेम प्लेट को तत्काल हटाने संबंधी विशेष निर्देश दिये गये है। इस संबंध में परिवहन विभाग के विशेष जांच दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज परासिया-मटकुली मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें नियमों का पालन न करने पर 9 वाहनों से 25730 रूपये का जुर्माना लिया गया। जिसमें हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 8 वाहनों पर चालानी कार्यवाही से 4000 रूपये का जुर्माना शामिल है।