Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2024

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रानी अवन्ति बाई लोधी के बलिदान दिवस पर जबलपुर के बरगी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने महापुरुषों के बलिदान को दबाने का काम किया है इस कारण उन्होंने इतिहास की किताबों से बच्चों की शिक्षा पाठ्यक्रम से उन्हें विलोपित करने का प्रयास किया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नई शिक्षा नीति लाकर पुनः उनके बलिदान को जीवंत जोड़ने का काम किया हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में evm की बैलट और कंट्रोल यूनिट एवं evm पैट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ । रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना उपस्थित थे । जबलपुर के पनागर थानांतर्गत पड़ाव में घर के अंदर एक 40 वर्षीय महिला की लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर पहुचीं पुलिस और एफएसएल कि टीम ने महिला के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है। जबलपुर की गोरखपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक ऑटो से 5 टीन नकली और मिलावटी घी जप्त किया है। गोरखपुर थानाएसआई चंद्रभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से पता चला था कि गुप्तेश्वर मंदिर की तरफ से ई रिक्शा में नकली घी लाया जा रहा है इसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाते हुए सभी गाड़ियों की जांच शुरू की और इसी दौरान घी लेकर जाने वाला रिक्शा भी पुलिस को मिल गया। पुलिस ने फिलहाल ई रिक्शा और घी को जप्त कर लिया है वहीं खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर घी का सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया है। कुंडम के कल्याणपुर के ग्राम पंचायत के सामने युवक की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 24 घँटे के अंदर खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आशीष पटेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते कर दी गई। पुलिस ने आरोपी विकास पटेल और उसके पिता आरोपी देवलाल को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है।