Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
08-Mar-2024

मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड अंचल में गांजे की खपत जमकर होती है जिसमै एक बडी कार्यवाई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने दो दिनों तक चले लंबे ऑपरेशन में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी इंदौर ने सागर जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गाजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक की आंकी गई है। गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई गई थी। गांजे को पोहा की बोरियों में नीचे छिपा कर लाया जा रहा था ।एनसीबी इंदौर के जोनल निदेशक रीतेश रंजन ने बताया कि 6 और 7 मार्च दो दिन चले इस आपरेशन में सागर जिले के बंडा के ग्राम सौरई के पनारि में 655 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 02 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीम ने उक्त प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त किया है। प्रतिबंधित सामग्री को पोहा की बोरियों के नीचे छिपाया गया था।