बैहर बिरसा क्षेत्र में पुल पुलियां के नाम पर खेली जा रही होली परसवाडा़ में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन बाईक की टक्कर से महिला घायल बैहर बिरसा क्षेत्र ट्रायबल क्षेत्र है। जहां पर अधिकारी और ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए भारी भ्रष्टाचार कर रहें हैं। क्षेत्र में बन रहे पुलपुलिया में लोहे की रॉड का उपयोग ना करते हुवे बांस की कमची का उपयोग किया जा रहा है। कई पुलपुलिया तो ऐसे बनाए गए हैं जिसमें एक भी लोहे का उपयोग नही किया गया है। १५ लाख की पुल पुलिया को दो से ढाई लाख रूपयों में बनाकर अधिकारीयों से सांठ गांठ कर बिल निकलवा कर भारी भ्रष्टाचार कर रहें हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश अनुसार प्रदेश व जिले के समस्त पुलिस थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी तारतम्य में बालाघाट जिले के पुलिस थाना परसवाडा में भी डाक्टर अरूण परतें के मुख्य अतिथि में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान खुले में मांस बिक्री अवैध शराब बिक्री यातायात संबंधी स्कूल छात्राओं के उपयोग होने वाले वाहनों मुख्य बाजार में दुकानों के सामने रोड पर खड़े वाहनों आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाईसुरक्षा व पुलिस से अपेक्षा सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव संबंधी जनसंवाद किया गया। राज्य शासन के आदेश पर डी जी पी भोपाल के निर्देशन पर पुलिस थाना लामता में जन सवांद का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच सीधा तालमेल स्थापित हो जिससे जनता के बीच में पुलिस के प्रति डर देखा जाता है वह खत्म हो जिससे जनता सीधे पुलिस से संवाद कर सके वर्तमान में बढ़ते साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी से आमजन शिकार हो रहे है इस ऑनलाइन ठगी कैसे बच सकें इस पर जानकारी से अवगत किया गया भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर मुण्डीमाई के समीप एक बाईक चालक ने महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिला सुकवन्ता को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला के पति सुंदरलाल ने मामला संबंध में बताया कि वह पत्नि सुकवन्ता के साथ सोनेवानी रूपझर समधी के गांव जाने के लिये घर से निकले थे। जो हीरापुर मुण्डीमाई के पास बैहर की ओर जाने वाली बस को बैठने के लिये रोके और बस में बैठने जा रहे थे कि उकवा की ओर से आ रहे एक बाईक चालक ने सुकवन्ता को टक्कर मार दी। जिससे महिला को चोट आने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। शासकीय स्नातक महाविद्यालय लालबर्रा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का स्वास्थ जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर आधारित सात दिवसीय शिविर के छटवे दिन शिविर में शामिल समस्त शिविरार्थीयों ने ग्राम धरपीवाड़ा में शिविर प्रभारी मनीश शिवहरे के मार्गदर्शन में रैली निकालकर कृषि पशुपालन एवं स्वच्छता से संबंधित नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया तत्पश्चात योगा एवं ध्यान (आनापान) किया कार्ययोजना के अन्तरगत आज ग्राम धरपीवाड़ा के धार्मिक स्थलों की साफसफाई की एवं शिविरार्थियों द्वारा भजन गाया गया