Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Mar-2024

1. बदलते मौसम से बढ़ रहे मरीज इन दिनों वायरल बुखार के साथ खांसी सर्दी के मरीज बढ़ गए हैं। उल्टी दस्त के भी कई मरीज आ रहे हैं। इस वजह से इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ गई है बीते कुछ दिनों से मौसम बदल जाने से कभी तेज धूप तो कभी ठंडी हवाओं और बारिश से मौसम में हो रहे बदलाव से बीमारियां पनप रही हैं। ऐसे में चिकित्सक दवा के साथ रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। 2. बीमारी से परेशान वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा शक्ति नगर में रहने वाले एक वृद्ध ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 3. कलेक्टर एसपी ने किया जनसंवाद मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार पुलिस विभाग द्वारा पुलिस सभी जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी क्रम में नागपुर रोड स्थित पटेल मंगल भवन में पुलिस जनसंवाद का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित सभी धार्मिक संगठन सभी पार्टियों के राजनेता व्यापारी शासकीय संगठन एवं पत्रकार इस संवाद में मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसपी मनीष खत्री कहा कि शहर में अवैध गतिविधियों सड़क हादसों चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों के विचारों को आमंत्रित किया गया है इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि इन दिनों शहर में अतिक्रमण चल रही है लोगों से संबंधित से बनाकर सभी काम करने हैं इसमें सभी समुदाय के लोगों की विचार लिए जाएंगे जिससे समाज में शांति बनी रहे। 4. मां बेटे ने किया धारदार हथियार से हमला देर शाम कोतवाली थाने के सामने मां बेटे ने मिलकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जानकारी है कि व्यक्ति के गला और पेट पर हमला किया गया है। वहीं घायल अवस्था में व्यक्ति थाना पहुंचा जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया। पुलिस मां बेटे को पकड़कर मामले की जांच कर रही है। 5. सुने आवास पर चोरो ने किया हाथ साफ दमोह थाना क्षेत्र के करमोहनीबंधी में चोरी का मामला सामने आया है जानकारी है कि परिवार के लोग महादेव मेला गए हुए थे तभी चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के सदस्य जब घर लौटे देखा कि चोरों ने दो नाग सोने के हर एक सोने का मांग टीका एक सोने की अंगूठी दो जोड़ी सोने की झुमकी और एक सोने की बाली पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। 6. डीआईजी ने तामिया में किया जनसंवाद फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में पुलिस जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे डीआईजी सचिन अतुलकर ने पुलिस जन संवाद में आमजन को नए कानून और साइबर अपराध संबंधी जागरूकता पर चर्चा की। डीआईजी सचिन अतुलकर ने बताया कि पुलिस जनसंवाद का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जानना और पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उनका सहयोग प्राप्त करना है इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों को पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही है। 7. लोकसभा चुनाव के पहले दी जा रही ट्रेनिंग मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में शामिल 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 25-25 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे एसडीएम सुधीर कुमार जैन लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी उमेश सातनकर सहित सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। 8. 14 वाहनों से लिया गया 30100 रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज छिंदवाड़ा-पिपरिया (भूराभगत मेला) मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें जांच के दौरान परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। वाहनों की चैकिंग के दौरान जिन वाहन संचालकों द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुये 14 वाहनों से 30100 रूपये का जुर्माना लिया गया। 9. धूमधाम से मना गजनान महाराज का प्राकटय उत्सव गजानन गुणगान मंडaल एवं अन्य संगठनों द्वारा आज गजानन महाराज के प्रकट उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं दिनभर मंदिरों में भक्तो का तांता लगा रहा। आयोजन कर्ताओ द्वारा हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 10. पुरुस्कार वितरण के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता समापन जिला बैडमिंटन संघ छिंदवाड़ा द्वारा प्राइस मनी संभागीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैचों एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजन समिति नगद पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा किया गया। वहीं प्रतिभागियों के बीच कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह उपस्थित हुए।प्रतियोगिता में पुरूष एकल में अनुभव साहू विजेता ओर कुशाग्र पटेल उपविजेता रहे डबल्स में कोलांचाल के खिलाड़ी विक्की पवार व पाटनर आशीष को होशंगाबाद के चेतन व अभिषेक ने 2-1 से फाइनल में पराजित किया महिला एकल में इंदौर में अध्ययन रत शाक्षी कारजगाओकर ने लक्ष्मी मार्को को पराजित किया। 11. स्थापना के पहले माता का हुआ नगर भृमण नागपुर रोड स्थित चंदन गांव में माता मंदिर में मूर्ति स्थापना होना है जिसके पहले आज भक्तो द्वारा विशाल कलश यात्रा और नगर भृमण माता को कराया गया। विशाल रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए माता मंदिर पहूंची।