Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Mar-2024

भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट छिंदवाड़ा पर अब भी संशय भारतीय जनता पार्टी ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमे पीएम मोदी समेत 195 में उमीदवार पहली लिस्ट मे शामिल है वही छिंदवाड़ा में लोकसभा की सीट पर कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए लोकसभा सीट पर दावेदारों पर संशय बना हुआ है। जबकि भाजपा ने पहली लिस्ट मे ही कद्दावर नेताओं को अन्य सीटों के लिए दावेदार घोषित कर दिया है तो अब देखना यह है की छिंदवाड़ा के लिए भाजपा किसे उमीदवार बनाएगी। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और जिला चिकित्सालय की ओपीडी भर्ती मरीज गायनिक वार्ड समेत अन्य वार्डो में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और मरीजों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली दवाईयां उपचार कम्बल चादर तकिया बैड आदि की जानकारी भी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के दौरान मरीजों के पलंग पर चादर कम्बल व तकिया नहीं पाये जाने और मरीजों द्वारा अपने साथ कम्बल चादर आदि लाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित वार्ड इंचार्ज सुश्री सरोज चटर्जी सुश्री वीनस सिंग सुश्री कविता बिसेन व अन्य वार्ड इंचार्जों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।वहीं मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने के लिये कहा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मैं पूरा समय दूंगा- कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पांच दिनी प्रवास एवं जिले के सांसद नकुलनाथ अपने चार दिनी प्रवास के बाद आज ग्वालियर के लिये रवाना हुये। ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पूरा समय देंगे किन्तु यह भी ध्यान रखा जावेगा कि स्थानीय लोगों को भी इस यात्रा में पूरा अवसर प्राप्त हो। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी सफाई नहीं दे पाते हैं इसलिए बार-बार कांग्रेस पर अटैक कर रहे हैं। नकुलनाथ ने युवाओं को दी सौगात सांसद नकुलनाथ ने आज अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी ईश्यासॉफ्ट दुबई में बिज़नेस एनालिस्ट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को शिकारपुर कमलकुंज में चयन पत्र प्रदान किये। उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं देते हुये मन लगाकर कार्य करने के लिये कहा। चयनित युवाओं ने सांसद नकुलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। जेल बगीचा में वापस लौटा सब्जी बाज़ार दीनदयाल पार्क से सब्जी बाजार को हटाने में अब तक नगर निगम को सांस फूल रही थी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के छिंदवाड़ा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने से फरमान जारी किए जाने के बाद नगर निगम ने इस मार्ग को भी मुक्ति दिलाने में फतह हासिल कर ली। गुरुवार को जेल बगीचा के स्मार्ट बाजार में सब्जी बाजार की वापसी हो गई इसके साथ ही निगम हमले ने जनपद कार्यालय के आसपास जमी गुमठियो के अलावा अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए दिया। लगातार कार्यवाही के बाद इस मार्ग का स्वरूप भी बदल गया है वही नगर निगम ने साफ कह दिया है की सब्जी बाजार जेल बगीचा मैदान में बनाए गए टीन शेड सेे ही संचालित होगा। जो भी सब्जी व्यापारी दीनदयाल पार्क मार्ग पर दुकान लगाते नजर आता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। छोटे व्यापारियों के पक्ष में नकुलनाथ ने लिखा कलेक्टर को पत्र शहर में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित छोटे व्यापारियों का जीवन यापन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है जिसे लेकर सांसद नकुल नाथ ने पहल की है सांसद नकुलनाथ ने प्रभावित व्यापारियों की मूल समस्या व रोजी-रोटी पर आए संकट से जिला कलेक्टर को पत्र के जरिए अवगत कराया है की कार्यवाही से पूर्णता प्रभावितों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है उन्होंने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से आग्रह किया है कि प्रभावित व्यापारियों को अपना रोजगार करने वालों के लिए उनके हितों का ध्यान में रखते हुए एक निश्चित समय अवधि में वैकल्पिक स्थान पर विस्थापन की व्यवस्था की जाए। सड़क पार कर रही महिला को बोलेरो ने कुचला परासिया के ख़िरसाडोह में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क पार करने के दौरान महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक परासिया से बोलेरो वाहन लेकर ड्रायवर राजा पवार सवारी लेकर परासिया से छिंदवाड़ा की तरफ जा रहा था तभी ख़िरसा डोह के पास सड़क पार कर रही महिला चंद्रकली विश्वकर्मा को उसने टक्कर मार दी। जिससे चंद्रकली बेहोश हो गई उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं खबर है कि वाहन में सर्व शिक्षा अभियान की डीपीसी की नेम प्लेट लगी थी। लेकिन गाड़ी का अनुबंध शासकीय कार्यालय में नहीं हुआ था। पुलिस की कार्रवाई में 50 मवेशी पकड़ाए तस्कर भागे पांढुरना पुलिस एवं बडचीचोली चौकी पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासखंड के महाराष्ट्र की ओर जाने वाले कारवार ग्राम के पास 50 मवेशी पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार सूचना पर चिचोली चौकी प्रभारी पी एल उईके आरक्षक निखिल ऊके अशोक हरसूले संतोष पंद्राम द्वारा ग्राम के पास घेराबंदी करके तस्करी के लिए महाराष्ट्र लेकर पैदल ले जाए जा रहे 50 मवेशी पकड़े गए। वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हुए फिर भी कत्ल खाने जाने से पुलिस द्वारा 50 मवेशी को बचा लिया गया। सभी मवेशी को टीमनि शाहनी के गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया एवं अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। चौपहिया वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर नागपुर रोड स्थित डीडीसी कॉलेज के सामने दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमे दुपहिया वाहन से नागपुर रोड चंदन गांव की तरफ से आ रहे बुजुर्ग दीपक चौरसिया को चौपाइयां वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि टू व्हीलर चालक गाड़ी में ही फस गया लेकिन बे रहम चौपाइयां वाहन चालक ने बुजुर्ग को लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के क्षेत्रवासियों ने यहा घटना देख कर चालक को रोका और तुरंत ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने चौपाइयां वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 6 मार्च से होगी हॉकी प्रतियोगिता हॉकी संघ की विशेष बैठक आज जिला ओलंपिक स्टेडियम में सम्प्पन हुई बैठक में 6 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय DHA हॉकी नाक आउट हॉकी प्रतियोगिता के लिए रूप रेखा बनाई गई। प्रतियोगिता का आयोजन नागपुर रोड स्थित इनर ग्राउण्ड की आयोजित की जाएगी। बैठक में हॉकी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। सांई मंदिर में दो दिवसीय ब्रम्हमहोत्सव का हुआ आयोजन परासिया रोड स्थित नोनिया कर्बल सांई मंदिर में चल रहे दो दिवसीय ब्रम्हमहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शनिवार को सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा। मंदिर में सुबह 5:30 बजे मंदिर व अभिषेक पूजन के बाद बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए वहीं शाम से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। संभागीय बैडमिंटन स्पर्धा प्रारम्भ जिला बैडमिंटन संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय जूनियर सीनियर महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 मार्च तक स्थानीय ओलंपिक बैडमिंटन स्टेडियम की जा रही हैं प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राइस मनी संभागीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्प्पन हुआ इस अवसर पर विभिन्न जिले से आए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि छिंदवाड़ा में खेलों का अच्छा माहौल है तथा जिले में खेलों को और अधिक विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।