Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Mar-2024

विधायक मुंजारे ने किया निरीक्षण विधायक मुंजारे ने वार्ड नंबर 4 का किया निरीक्षण भाजपा कार्यालय में आचार्य विद्यासागर म.सा को दी श्रद्धाजंलि मुनश्रीयों की रही प्रमुख उपस्थिति पीएनबी बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शनिवार को वार्ड नंबर 4 में नपा पार्षदों के साथ पहुंचकर वहां के रहवासियों से चर्चा कर वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधायक मुंजारे ने रहवासियों को उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक श्रीमती मुंजारे ने कहा कि वार्ड नंबर ४ के रहवासियों द्वारा ३-४ दिन पूर्व वार्ड में पानी निकासी व गंदगी सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताते हुये स्थल निरीक्षण करने का निवेदन किया था। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज को जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनिश्री ससंघ सहित पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे सहित भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की दीवार में छेद कर अंदर घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास करने का जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी से घटना के समय पहने हुए कपड़े भी बरामद किए गये है। आरोपी से शहर में हुये अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट का मामला दर्ज है। बालाघाट मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग बालाघाट की टीम द्वारा गत माह की २९ फरवरी को कार्यवाही की गई। कार्यवाही में जिले की तुमसरे डेयरी की शाखा सालटेकाए गर्राए अगासी एवं नवेगांव खैरलांजी तथा दिनसा कंपनी की शाखा कोस्ते खमरिया हटटा एवं बकोड़ा स्थित चीलिंग सेंटरों की जांच की गई। जांच के दौरान सभी चीलिंग सेंटरो से दूध के नमूने जांच हेतु लिए एवं ऑनलाइन निरीक्षण करते हुए साफ स्वच्छता के कमी के कारण कोस्ते एवं गर्रा सेंटरो को नोटिस जारी किए गए। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा ने अनोखा अभियान छेड़ा है। इस अभियान में दिसम्बर 23 के बाद से लोक कल्याणकारी और आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कार्य स्वीकृत किये थे। उन पर कार्य भी हुआ। लेकिन इन कार्यो और लोककल्याणकारी योजनाएं कहा तक पहुँची हैंघ् इसके आंकलन ने लिए ५८ अधिकारियों को २६० पीवीटीजी बस्तियों का दौरा कर ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। शनिवार और रविवार को दो दिनों में ये अधिकारी एक निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों बनाने को भी शामिल किया है। शनिवार अंतिम व्यक्ति और आखरी गांव तक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। शनिवार को ग्राउंड पर योजनाओं की स्थिति का आंकलन करने गए ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री डीएस बघेल ने बताया कि अरमी अरंडी और अटारिया में ग्रामीणों से मिलकर जाति प्रमाण पत्र से लेकर योजनाओं की जानकारी ली गई। बालाघाट नैनपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर मोंगली ढ़ाबा के समीप नारायण ट्रेवल्स की बस के चपेट में आने से 60 वर्षीय चैनलाल मरकाम की मृत्यु उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय बालाघाट में हो गई । नारायण बस नैनपुर से बालाघाट की ओर आ रही नारायण बस क्रमांक एमपी ५०पी०३५३ से चरेगांव निवासी चैन लाल मरकाम अपने खेत मे बैल चरा रहा था बैल को रोड से हकलाते समय तेज रप्तार में बस आने के कारण चैनलाल बस के चपेट में आने से शरीर में गम्भीर चोट आई जिसे प्राथमिक उपचार के लिए चरेगांव हॉस्पिटल लाया गया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट आने से चैनलाल को आनन फानन में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया चैनलाल की मृत्यु जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपचार के दौरान हो गई । देश में वर्ष २०१४ से मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की कमान संभाली है। नारी सशक्तिकरण के लिये अहम् निर्णय लेते हुये लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया है जो भारत की मातृशक्ति के लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है। नारी शक्ति वंदन के तहत भाजपा ४-५ व ६ मार्च को मातृशक्ति नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की शुरूवात कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ४ मार्च को दोपहर ३ बजे से भाजपा कार्यालय के सामने से रन फॉर मोदी के नाम से मैराथन का आयोजन किया गया है। इस संबंध में भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी मौसम हरिनखेड़े नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में जानकारी दी। उन्होंने सभी महिला संगठनों की पदाधिकारियों से इस मैराथन में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी हो इसका आव्हान किया है