Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
07-Feb-2024

मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया है। 8 फरवरी को ज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। सत्र के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतिरम बजट पेश करेंगे। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार अंतरिम बजट ला रही है। जुलाई में मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।