1. जिंदगी की डोर काट रहा चायनीज मांझा संक्रांति के एक दिन पहले कुंडीपुरा थाना अंतर्गत एक बार फिर चायनीज मांझे से गला कटने का मामला सामने आया है जिसमें सोनाखार निवासी हरिप्रसाद और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद और उसका साथी ओवर ब्रिज के पास से गुजर रहे थे तभी मांझे से साथी की उंगली और हरिप्रसाद का गला कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घयलो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 2. जेल बगीचा में शिफ्ट होगा सब्जी मार्केट शनिवार को नगर निगम अमले द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एमएलबी के आसपास लगने वाले सब्जी बाजार और गुमठियों को हटाया गया था। इसके बाद आज जेल बगीचा में बने चबूतरा और आसपास की सफाई की गई ताकि बाजार को व्यवस्थित लगाया जा सके और राहगीरों को अतिक्रमण से छुटकारा मिल सके। बता दें कि पहले भी निगम द्वारा सब्जी मार्केट जेल बगीचा में लगवाए जाने लगा था जो की कुछ दिन में ही फिर वापस रोड में आ गया था। 3. भारत को आत्मनिर्भर बनाने मोदी संकल्पित : विवेक बंटी साहू विकसित भारत संकल्प यात्रा परासिया के विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खंसवाड़ा और मानकादेही खुर्द पहुंची। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं। हम सौभाग्यशाली हैं की हमें ऐसे जनसेवक प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिल रहा है। कार्यक्रम के बाद विवेक बंटी साहू ने विकसित भारत की शपथ दिलाई। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए। वहीं प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 4. मेले में चल रहे अश्लील डांस पर तहसीलदार ने लगाई रोक तामिया में आयोजित मेला स्थल पर अशलील डांस चल रहा था इस दौरान तहसीलदार योगिता वाजपेई मौके पर पहुंची और उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए अश्लील डांस पर रोक लगाई इसके साथ ही तहसीलदार योगिता वाजपेई ने मेला स्थल पर झूले की परमिशन के लिए आर आई पटवारी को सूची बनाकर तत्काल देने के आदेश जारी किए। 5. यूनिवर्सिटी कराते टीम भोपाल रवाना कुछ दिनों पूर्व मध्य प्रदेश ओपन इंडियन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शहर में किया गया था जिसमे विभिन्न जिलों से आए 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इन खिलाड़ियों में चयनित 27सदस्यीय कराते पुरुष महिला दल इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए आज एल एन सिटी भोपाल के लिए रवाना हुए। डॉ सुशील पटवा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता 15 से 20 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएगी जिसमे देश की 120 यूनिवर्सिटी की टीम भाग ले रही है। 6. मंदिर में सफ़ाई करने पहूंचे भाजपा जिला अध्यक्ष अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 14 से 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिर व तीर्थक्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। जिसे ध्यान में रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू कार्यकर्ताओं के साथ सृष्टि माता मंदिर पहूंचे और मंदिर की सफाई करते हुए अभियान की शुरुआत की। 7. पतंग से रंग बिरंगा हुआ आसमान मकर संक्रांति में पतंग को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जाता है इस बार भी पतंगबाजी करते हुए लोगों ने अपने छत पर ही डीजे के साथ लज्जीज व्यंजन का लुफ़्त उठाते हुए आसमान में रंग बिरंगी पतंगों के साथ पतंगबाजी की जिससे आसमान में पतंगे ही पतंगे दिखाई दी। इसके साथ ही दुकानो में भी काफी भीड़ देखने को मिली तो पतंगों में बच्चो को कार्टून वाली पंतग की डिमांड रही। 8. टेनिस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा का रहा दब दबा प्लेटो क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई है जो 12 जनवरी से 16 जनवरी तक होना है। प्रतियोगिता में जहां देश-विदेश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं वहीं प्रतियोगिता में टेनिस प्रेमी पूर्व निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले भी हिस्सा लेने पहुंचे जहां उन्होंने हैदराबाद के संजय जायसवाल को 6 - 0 6 - 2 से हराया और छिंदवाड़ा के पूर्व एसपी अतुल सिंह ने राजा गौतम को 6 - 0 6 - 4 से पराजित किया इसके अलावा अकोला के दिनेश टिंबड़िया ने जबलपुर के वैभव यादव को 6363 से मुंबई के अरुण भोसले ने आदर्श को 6 - 0 6 - 0 से पराजित किया। 9. वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स मुख्यमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन कि आज बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राम नाम पत्र को भर गया साथ ही महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बजट के पहले नई सरकार के समक्ष सभी पेंशनर आंदोलन करेंगे व मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुये लंबित मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। 10. नाट्य मंचन से राम मंदिर निर्माण उत्सव के लिए किया प्रेरित अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजना हो रहे है। इसी क्रम में किरदार संस्थान द्वारा नगर निगम के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों में उत्सव का माहौल तैयार करने हेतु अभियान दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया गया है। शहर के धरम टेकडी क्षेत्र में नाट्य मंचन किया गया। जिसका विषय श्री राम मंदिर पर केंद्रित रहा। इसके साथ ही नाटक में यातयात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। नाटक का निर्देशन डॉ पवन नेमा द्वारा किया गया जबकि हर्ष नागलेप्रदीप बंदेवार विप्र वर्मा धीरज डेहरिया एवं गर्व घोंगे कलाकार के रूप में शामिल हुए। 11. नगर निगम प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल नगर निगम प्रशासन पर मनमानी और तानाशाहीपूर्ण रवैये का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। इसे लेकर कांग्रेस के विभिन्न संगठन स्थानीय फव्वारा चौक में सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। जिसमें महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शहर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई सहित सभी प्रकोष्ठ शामिल होने जा रहे हैं जिसमें निगम प्रशासन के द्वारा कांग्रेस जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ किए जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार को लेकर आंदोलन हो रहा है।