भड़की काजोल कहा ये बहुत अनप्रोफेशनल कॉफी विद करण के 8वें सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी बतौर गेस्ट पहुंची थीं। हालांकि शो की शूटिंग शुरू होने से पहले ही काजोल करण से नाराज हो गईं और उन पर चिल्ला पड़ीं। दरअसल काजोल और रानी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही थीं लेकिन करण ने शूटिंग रोककर रणवीर सिंह का कॉल पिक कर लिया था। जब काफी इंतजार के बावजूद करण ने कॉल कट नहीं किया तो रानी मुखर्जी उनसे नाराज हो गईं। उन्होंने करण पर चिल्लाते हुए कहा तुमने रणवीर का कॉल क्यों उठाया। हम यहां हैं। काजोल ने भी करण पर चिल्लाया और कहा कि मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि ये बहुत अनप्रोफेशनल है। विक्की कौशल मां-बाप का आशीर्वाद लेते दिखे बुधवार की रात मुंबई में फिल्म सैम बहादुर की स्क्रीनिंग हुई। फिल्म की स्क्रीनिंग जुहू PVR में हुई। इस दौरान काफी बी-टाउन सेलेब्स नजर आए। विक्की कौशल अपने माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए। एक्टर ने परिवार के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं। विक्की वाइफ कटरीना के साथ दिखे। कटरीना ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। पहले दिन ₹35-40 करोड़ कमा सकती है एनिमल एनिमल पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। संभव है कि ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाए। यह हमारी नहीं बल्कि मशहूर फिल्म समीक्षकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय है। ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके क्रेज का आकलन किया जा सकता है। इसी दिन रिलीज हो रही विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर एनिमल के कलेक्शन के आस-पास भी नहीं रहेगी।