Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Aug-2023

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की विस्तृत जानकारी मीडिया से साझा की । प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि आगामी 3 सितंबर से पूरे मध्य प्रदेश में पांच चरणों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी । इसका शुभारंभ 3 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चित्रकूट से करेंगे । इसी तरह अगली यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे । प्रदेश भर में अलग-अलग क्षेत्र से पांच यात्राएं निकालेंगे जिनका समापन 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में होगा इस दिन राजधानी भोपाल में भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ भी आयोजित होगा । जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे वहीं केंद्रीय मंत्री और चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चुनाव की बेला शुरू हो चुकी है । और भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से अधिक से अधिक विधानसभाओं को संपर्क में लाने की कोशिश की जाएगी । और कार्यकर्ताओं के परिश्रम जनता के आशीर्वाद से ही है जन आशीर्वाद यात्रा सफल होगी भारतीय जनता पार्टी चुनाव की दृष्टि से बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक कम कर रही है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास और जन कल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा । इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में अंतर है । विपक्षी दल को आलोचना करने का अधिकार है लेकिन अगर सरकार द्वारा कोई अच्छा काम किया जा रहा है तो उपलब्धि को भी बताया जाना चाहिए । नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है ।