Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Aug-2023

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला दूध का भुगतान नहीं मिलने पर जिला दुग्ध केंद्र का गेट बंद कर दिया सांकेतिक धरना शिक्षा समिति के सभापति ने गढ़ी क्षेत्र की सभी विद्यालयों का किया भ्रमण मध्यप्रदेश के इंदौर में एनएसयूआई के द्वारा पेपर घोटालों व नई शिक्षा नीति के खिलाफ किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई गई। जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित कई छात्र व कार्यकर्ता घायल हो गये। इस घटना के विरोध में एनएसयूआई बालाघाट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं एवं एनएसयूआई छात्र प्रभारी द्वारा शनिवार को स्थानीय आ बेडकर चौक में विरोध प्रदर्शन कर मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला फूंका। पुतला को जलते देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनकर उसे बुझाया। जिला दुग्ध सहकारी समितियों को जिले से दूध संकलन कर सांची दुग्ध संघ जबलपुर को दिये जाने पर करीब ७२ दिनों का करोड़ों रूपये का भुगातन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये २६ अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल किया। समितियों के द्वारा दूध उत्पादकों से दूध का संकलन नहीं किया गया। किसान संघ और विभिन्न सहकारी समितियों के पदाधिकारी सदस्यों ने जिला दुग्ध केंद्र के मु य गेट को बंद कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि १० दिन में मांग पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ०५ सितम्‍बर को बालाघाट आगमन होना है। इसके लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी सिलसिले में कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रणदा अपर कलेक्‍टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे मुख्‍यमंत्री द्वारा बालाघाट पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया जायेगा। जनपद पंचायत बैहर के उपाध्यक्ष एवम शिक्षा समिति के सभापति रणजीत सिंह बैस ने क्षेत्र के विद्यालयो में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास को लेकर गत तीन दिवस सोमवार मंगलवार एवम शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसामऊशासकीय हाईस्कूल पांडुतलाशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरा शासकीय हाईस्कूल पोंडीशासकीय हाईस्कूल जैतपुरी के संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल एवम हायर सेकेंडरी विद्यालयों के संस्था प्रमुख एवम प्रभारी प्राचार्यो की बैठक ली तथा विद्यालयों का निरीक्षण किया नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी व विनियमित कर्मचारियों सहित मस्टर रोल श्रमिकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार से नपा परिषद के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया। नपा के कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे । जिससे नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है। नपा के कर्मचारियों की मांग है कि जो कर्मचारी विनियमित है उन्हें शीघ्र नियमित व जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है उन्हें विनियमित किया जाए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव ला संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला केवाटोला में २६ अगस्त को शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से अजय कटरे को अध्यक्ष एवं श्रीमती लक्ष्मी ठकरेले को उपाध्यक्ष चुना गया। शाला प्रबंधन समिति का चुनाव प्रेक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक प्रहलाद मेश्राम के द्वारा स्कूल प्रभारी विनोद इनवाती शिक्षिका श्रीमती उषा डोंगरे जनप्रतिनिधि व पालक सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न करवाया गया। जिसमें मौजूद सभी सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष के लिये अजय कटरे एवं उपाध्यक्ष के लिये लक्ष्मी ठकरेले का नाम प्रस्तावित किया गया। परसवाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बिजाटोला परसवाड़ा में दो बालकों की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई । मृतक बालकों में नाम मयंकऔर पुष्पेन्द्र दोनों ही बालक ग्राम बीजाटोला परसवाड़ा के निवासी हैं। जानकारी अनुसार मयंक और पुष्पेंद्र दोनों बच्चे तालाब में नहा रहे थे तभी गहरे पानी मे चले जाने का कारण दोनों बच्चे डूब गए डूबते हुए बच्चों को प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं परसवाड़ा अस्पताल में लाया गया तभी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।