Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2023

शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील अंतर्गत आने वाले हल्का बिजरौनी में पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आपको बता दें कि पटवारी अवधेश शर्मा ने गांव के ही युवक से नामांतरण के एवज में 3000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद युवक ने शिकायत दर्ज कराई और लोकायुक्त की टीम ने आज पटवारी अवधेश शर्मा को हल्के में रंगे हाथों पकड़ा है।बदरवास तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजरौनी में रहने वाले परमाल सिंह यादव ने बताया कि पटवारी अवधेश शर्मा द्वारा नामांतरण के एवज में 3000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. इसकी शिकायत उन्होंने ईओडब्ल्यू ग्वालियर में दर्ज कराई. जिसके बाद टीम आज मौके पर पहुंची और पटवारी अवधेश शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पटवारी अवधेश शर्मा को पहले भी लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप किया था और रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा था. जिसका मामला अभी भी चल रहा है। अब यह दूसरा मामला है कि पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायत की टीम ने फिर से पकड़ा है। सूत्रों की माने तो इससे पहले भी पटवारी अवधेश शर्मा को सस्पेंड किया जा चुका है. इसी हल्के ग्राम बिजरोनी से उन्हें सस्पेंड किया था और इसी हलके पर बहाल भी कर दिया गया था।