Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Aug-2023

नकाबपोश हमलावर ने हॉस्टल में किया छात्र पर किया हमला छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड के परतापुर स्थित आदिवासी आश्रम में 15 अगस्त की शाम एक छात्र पर अज्ञात नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र सोनू ढ़करिया( 14 ) कक्षा 9वी में पड़ता है देर शाम को है आश्रम के पीछे बने टॉयलेट से शौच करके लौट रहा था। तभी अचानक पीछे से आए एक युवक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गनीमत यह रही कि छात्र को इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह जान बचा कर भाग गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार नकाब पहनकर कौन सा युवक आया था । जिसने छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कमिश्नर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश नगर पालिक निगम सभा कक्ष में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा समस्त निगम के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर निगम कमिश्नर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ निगम का अमला स्वच्छता पर विशेष ध्यान देवे। शहर में जहां कहीं भी स्वच्छता से संबंधित शिकायत मिल रही है उसका तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावे। जहां पर लोग गंदगी कर रहे हैं सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैंउन लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी निगम कमिश्नर ने दिए हैं। सीवरेज लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर निगम अध्यक्ष और सभापति शहर में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा जगह-जगह सीवरेज लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता की शिकायत क्षेत्रवासियों के द्वारा निगम में की गई थी।आज महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो और सभापति सहित समस्त कांग्रेस पार्षद विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करने पहुंचे।जिन्होंने लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा कंपनी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा 20 को आएगे छिंदवाड़ा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा 20 अगस्त को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जहां पर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।उनके आगमन की तैयारी को लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। डीपीसी ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के सफल संचालन के लिये जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इडपाचे सहायक परियोजना समन्वयक और निपुण प्रोफेशनल हर्षिता शर्मा द्वारा आज जिले के विकासखण्ड मोहखेड के ग्राम देवगढ़ की शासकीय प्राथमिक शाला और ग्राम चारगॉव कर्बल के बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री इडपाचे ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एफ.एल.एन. के अंतर्गत कक्षा-एक से 3 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक व बौद्धिक स्तर का परीक्षण किया गया । साथ ही ग्राम चारगॉव कर्बल के नेताजी सुभाषचंद बोस बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बालिकाओं के शैक्षिक व बौद्धिक स्तर का परीक्षण किया गया और वार्डन को व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये गये । रोहना कला में निकली कावड़ यात्रा सावन के महीने में शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शहर में जगह-जगह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को छिंदवाड़ा के रोहना कला शिव मंदिर से ग्रामीण महिलाओं के द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें कन्हरगांव जल परियोजना के अंतर्गत कन्हरगांव जलाशय से जल लाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक सावन मास की पूर्णिमा में किया गया केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का होगा छिंदवाड़ा आगमन भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय राज्यमंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का आज जबलपुर से प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे चांद चौरई में आगमन होगा । श्री प्रहलाद पटेल चौरई विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे । इसके बाद दोप. 1 बजे चांद चौरई से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे अंशिका लॉन जुन्नारदेव में जुन्नारदेव विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात् सायं 4 बजे जुन्नारदेव से प्रस्थान कर शाम 5 बजे छिंदवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचकर प्रेस कांफ्रेस करेंगे ।