Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2023

नगर पालिका सभागार में नपा के एक वर्ष पूर्ण होने पर नपाध्यक्ष ने विकास कार्यो की दी जानकारी अरनामेटा ग्राम में तेन्दुआ के आतंक से ग्रामीणजन हुए भयभीत नपा के कर्मचारियों ने बैठक में हड़ताल की बनाई रणनीति नगरपालिका परिषद बालाघाट के एक वर्ष पूर्ण होने पर नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने एक वर्ष में नगर में किये गये विकास कार्यो के बारे में कहा कि बारिश में जल भराव की शहर के कुछ वार्डो में हनुमान चौक में काफी समस्या रहती है। जिससे नपा द्वारा बड़े नालों की सफाई व गहरीकरण का कार्य कर जल निकासी की सुविधा की गई। हनुमान चौक के जलभराव को चुनौती के रूप में लिया गया है और पानी निकासी के लिये प्रयास किया गया अब जल्द ही पानी छंट जाता है। नगर में विशेष निधि से १५ करोड़ स्वीकृत किया गया। जिससे विभिन्न वार्डो में सडक़ व नालियों का निर्माण किया गया। लामता जिले के अर्नामेटा पँचायत के ग्राम अरनामेटा के ग्रामीणों में वन्य प्राणी तेंदुआ के आतंक से भयभीत हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अर्नामेटा ग्राम में एक सप्ताह से वन्य प्राणी तेंदुआ द्वारा पालतू बकरी कुत्ता एवं गाय के बछड़ो को शिकार बना रहा है प्रतिदिन शाम सुबह तेंदुआ को गांव में देखा जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी लामता को दिया गया है एवं दूरभाष से वनमण्डलाधिकारी बालाघाट को दिया गया है । वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मुझे ग्राम अरनामेटा ग्राम से कल ही लिखित शिकायत मिला है आज अर्नामेटा पहुँचकर निरीक्षण किया गया। नगरपालिका के दैनिक वेतन ाोगी कर्मचारी विनियमित व ठेका कर्मचारियों की भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में रविवार को भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में बैठक आहुत हुई। जिसमें नपा के कर्मचारियों की मांगें व समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नपा के जो विनियमित कर्मचारी है उन्हें नियमित किया जाए व वर्ष २०१६ के पहले के कर्मचारियों को विनियमित किया जाए व नपा के कर्मचारियों को हर माह १० तारीख तक वेतना का भुगतान किया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर २२ अगस्त से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएंगा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस शहर मु यलय सहित पूरे जिले भर से धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। १५ अगस्त का मु य समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया है। इस समारोह के लिये १३ अगस्त को परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिर्हसल की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया एसडीएम गोपाल सोनी नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथि शिक्षक संघ की बैठक रविवार को भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिथि शिक्षकों द्वारा काफी समय से नियमितीकरण सहित वेतनमान बढ़ाने मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने मु यमंत्री शिवराजङ्क्षसह से निवेदन किया है कि वे अतिथि शिक्षकों की शीघ्र महा पंचायत बुलाकर मांगों का निराकरण करें।