Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़तुमा सागर में 11 एकड़ भूमि पर लगभग 100 करोड़ की लागत से आकार लेने वाले संत शिरोमणी गुरुदेव श्री रविदास के स्मारक और मंदिर का वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन कर शिलान्यास किया उन्होंने शिला पट्टिका का अनावरण भी किया और मंदिर की प्रतिकृति का अवलोकन किया भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न सम्प्रदायों के साधु संतों का अभिवादन किया इसी के साथ प्रदेश के पाँच स्थानों से प्रारंभ की गई सम रसता यात्रा का भी समापन हुआ।