Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2023

इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग लाखों की हुई नुकसानी पार्टी विरोधी कार्य करने की हट्टा ब्लॉक ग्रामीण कंाग्रेस अध्यक्ष ने की शिकायत शहर मु यालय के वार्ड क्रमांक २७ आजाद चौक स्थित एक इलेक्ट्रिकल दुकान में बुधवार की रात करीब ९.४५ बजे आगजनी की बड़ी घटना हो गई। जिसमें लाखों रूपये का इलेक्ट्रिक सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही नगरपालिका के दमकल वाहन ने पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान संचालक नंदकिशोर ठाकरे ने बताया कि इस आगजनी से करीब १८ से २० लाख रूपये की नुकसानी हुई है। हट्टा ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन चौधरी ने अपने ऊपर लगे पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप को गलत बताते हुये कहा कि हट्टा ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अमित बहेकार द्वारा कांग्रेस पार्टी की गोपनीय जानकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को देने व पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में नवीन चौधरी ने बताया कि ६ अगस्त २०२३ को कोसमी में कांग्रेस के बी.एल.ए ट्रेनिंग चल रही थी। उसमें अमित बहेकार भी आये हुये थे। जो ट्रेनिंग की प्रशिक्षण सेंटर से बाहर निकलकर भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग सेंटर में जो बात हुई उसको मोबाईल से बता रहे थे। अमित बहेकार द्वारा की जा रही पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके को दे दी गई है। उन्होंने ऐसे कार्यकर्ता पर उचित कार्यवाही किये जाने मांग की है। गोंडवाना सामुदायिक भवन बैहर के सिविल लाइन मैदान में आदिवासी विकास परिषद एवं अनेकों संगठनों के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिसंबर १९९४ से प्रतिवर्ष ९ अगस्त को विश्व आदिवासी देशज जन्मदिवस मनाया जाता है इस अवसर पर बैहर मुख्यालय में भी आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समुदाय के द्वारा इस दिवस को आक्रोश दिवस के रूप में मनाया गया। खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम सालेटेका निवासी एक नव-विवाहिता ने पति के मुंबई जाने से नाराज होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फांसी लगाने से महिला की हालत गंभीर होने पर उसे खैरलांजी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल ले जाने कहा गया । जिससे महिला बरखा के पति ने विजय कुमार कोकोटे ने ए बुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। बालाघाट शहर और वारासिवनी तहसील के जागपुर सिंधीटोला में आगजनी की दो घटनाओं में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दोनों ही जगह पर आगजनी की घटना में शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही हैं। पहली घटना वारासिवनी तहसील के जागपुर सिंधीटोला में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गृहस्थी का सामान मवेशियों का कचराए खेती किसानी का सामान सहित भैंस बेचने के रखे गए नगद रुपए आग की भेंट चढ़ गए। पीढि़त योगराज बिसेन ने बताया कि आग लगने से उसे दो से ढाई लाख का नुकसान पहुंचा है।