Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2023

मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं । आज से 50 साल पहले सन 1972 में इस बोर्ड का गठन किया गया था । तब से लेकर अब तक मंडी बोर्ड लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है । मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया । राजधानी की करौंद स्थित लक्ष्मीनारायण कृषि उपज मंडी में स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका शुभारंभ बुधवार को मंडी सचिव कार्यालय के सभागार प्रांगण में आयोजित किया गया । मंडी सचिव आरके जैन सहित अन्य पदाधिकारियों में सरस्वती पूजन के साथ स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मंडी समिति के पूर्व सचिव और पदाधिकारियों का हार फूल मालाओं के साथ सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में मंडी समिति से जुड़े अंगिरा पांडे मोहम्मद असलम खान मनोज साबरवाल नसीम खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।