Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Aug-2023

रेप कांड के आरोपियों का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग जय भीम सामाजिक संगठन के द्वारा राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में हुए नाबालिक के साथ रेप कांड के आरोपियों का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग की गई। जबकि इस मामले में पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। लालबाग में ताला तोडक़र लाखों की चोरी शहर में एक बार फिर चोर बदमाश सक्रिय नजर आ रहे हैं जो सूने आवास को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला लालबाग क्षेत्र का है जहां अज्ञात आरोपियों ने ताला तोडक़र नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में लालबाग निवासी मेडिकल स्टोर के संचालक अज्जु निर्मलकर ने बताया कि रोज की तरह वे रात करीब 11 बजे खाना खाकर परिवार सहित सो गए थे। आधीरात को ऊपर के माले में रहने वाले उनके भाई के मकान का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोडक़र भीतर रखे सोने-चांदी के करीब दो लाख रुपए कीमत के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की शिकायत कोतवाली थाना में कराई गई है शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आवेदकों की समस्याएं सुनी गई. चार दिवसीय प्रवास पर नकुल- कमलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान नेताद्वय सिमरिया धाम में आयोजित दिव्य कथा सहित अन्य राजनैतिक कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। विदित हो कि बागेश्वर धाम के प्रधान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा 5 से 7 अगस्त तक दिव्य कथा का वाचन किया जावेगा। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 3 अगस्त को सुबह 9.45 बजे छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत वे दोपहर 12.15 बजे कार द्वारा शहनाई लॉन पहुंचकर आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत दोपहर 1.05 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। कमलनाथ सांय 6.05 बजे पुन: शहनाई लॉन में आगमन होगा तथा बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत वे सांय 6.35 बजे शिकारपुर पहुंचेंगे। चंदनगांव में मनाया हरियाली महोत्सव चंदनगांव में जय श्री राम योगा ग्रुप की महिलाओं के द्वारा वार्ड क्रमांक 37 के सामुदायिक भवन में हरियाली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा झूला झूलकर सावन के गीत गाए गए। जिसके बाद महिलाओं ने रामायण का पाठ किया और फिर परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद दीपा राजेश मोखलगाय कांता वानखेडे रेखा मंगले विमल शेरकेपूनम कटरे सहित अन्य में बड़ी संख्या में मौजूद थी। वार्ड नंबर 2 और अन्य वार्डो के युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणी योजनाओ और मुख्य रूप से लाडली बहना योजना से प्रभावित होकर वार्ड नंबर 2 के युवाओं ने भाजपा नेता मुक्कू लालवानी के नेतृत्व मे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।इनमें मोनिस कुढ़ापेकुबेर मुंगभाते पारस शर्माअमन कुढ़ापेचिराग बानिया आयुष कूड़ापे सहित बड़ी संख्या में अन्य युवा मौजूद थे। वार्ड नंबर 48 के क्षेत्रवासियों ने की कमिश्नर से मुलाकात वार्ड नंबर 48 के क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग को लेकर निगम कमिश्नर राहुल सिंह से मुलाकात की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 48 में उनकी कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण बरसात के समय काफी दिक्कत हो रही है। एसपी ने किया बटालियन में पौधरोपण एसएएफ बटालियन में प्रभारी कमांडेंट और एसपी विनायक वर्मा के द्वारा बटालियन के स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने बटालियन के अधिकारियों से भी चर्चा की। और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।