Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jul-2023

नए कलेक्टर मनोज पुष्प ने लिया चार्ज रविवार की देर रात मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कुछ जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं इसी क्रम में छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले का छिंदवाड़ा से भोपाल तबादला हो गया है जबकि उनकी जगह भोपाल से मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है. आज नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने छिंदवाड़ा पहुंचकर चार्ज लिया. शिव मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ सावन माह के सोमवार को शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। जगह-जगह मंदिर में रुद्र अभिषेक और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई। पातालेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा पातालेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. शहर में सफाई व्यवस्था ठप हड़ताल पर सफाई कर्मचारी छिंदवाड़ा शहर में सफाई व्यवस्था सोमवार को पूरी तरह ठप दिखाई दी दरअसल नगर पालिक निगम के सफाई कामगार संगठन के द्वारा अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल की गई थी। सफाई कर्मचारी संगठन ने स्थानीय फव्वारा चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया। जबकि आज दिनभर शहर में स्वच्छता कचरा गाड़ी नहीं आने तथा सड़कों पर झाड़ू नहीं लगने के कारण गंदगी दिखाई दी। चरण पादुकाओं के पूजन के लिए उमड़ा जन सैलाब संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास के बड़तूमा सागर में मंदिर निर्माण के लिए 25 जुलाई को प्रारंभ हुई 5 समरसता यात्राओं में से बालाघाट से प्रारंभ हुई रूट क्रमांक 4 की समरसता यात्रा आज छिंदवाड़ा जिला पहुंची। यात्रा के जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम कोहका से प्रवेश के उपरांत यात्रा का चौरई से छिंदवाड़ा मार्ग में जगह-जगह ढोल बाजों और आतिशबाजी के साथ भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास की चरण पादुकाओं को स्पर्श करने और उनका पूजन अर्चन करने के लिए जन सैलाब उत्साहित दिखाई दिया। इसके बाद यह यात्रा ग्राम नवेगांव मरकाहांडी झिलमिली सिहोरामाल होती हुई छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम उमरिया ईसरा पहुंची जहां जनसभा के आयोजन के बाद ग्राम घाट परासिया ग्राम रामगढ़ी होती हुई छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंची और छिंदवाड़ा नगर के विभिन्न वार्डों से होती हुई यह समरसता यात्रा जनसंवाद स्थल वार्ड क्रमांक-23 वाल्मिकी गुरूद्वारा पहुंची। मेडिकल कॉलेज के यूडीएच कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन मेडिकल कॉलेज के यूडीएच कर्मचारियों ने आज मेडिकल कॉलेज के गेट पर काम बंद हड़ताल कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिली जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। जबकि इस मामले में मेडिकल कॉलेज डीन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। वृंदावन लॉन में 13 करोड़ राम नाम जाप वृंदावन लॉन में रूद्र परिवार के द्वारा अखंड राम नाम 13 करोड़ जाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम नाम जाप करने पहुंचे. समिति की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। श्रीमांझी संगठन ने सौंपा ज्ञापन श्रीमांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संगठन के द्वारा मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर कड़ा विरोध जताया गया तथा हिंसा को रोकने की मांग की गई। अनगढ़ हनुमान मंदिर में महा अभिषेक सावन सोमवार के अवसर पर अनगढ़ हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना आचार्य नागेंद्र ब्रह्मचारी के द्वारा कराई जाती है. इस सोमवार भी मंदिर में भगवान शिव का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ईएलसी चर्च के सामने जमीन बेच रहे भू माफिया ईएलसी चर्च के सामने कुछ भू माफियाओं के द्वारा पार्किंग स्थल पर कब्जा करके जमीन को बेचने का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले पर चर्च के पदाधिकारियों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई तो अतिक्रमणकारियों और भू माफियाओं के द्वारा उनके साथ वाद विवाद किया गया। चर्च पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। अमरवाड़ा में महिला की हत्या ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के छात्र महासभा जिला अध्यक्ष निखिल कहार ने बताया कि वार्ड नंबर 7 सुभाष नगर अमरवाड़ा में लता साहू पति श्री हरिकेश साहू की ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करनेे के बाद जहर देकर 27 जुलाई को हत्या कर दी गई है । जिसे लेकर आज मृतिका के परिवारजनों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गई।