Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jul-2023

हार्डवेयर व्यापारी के घर से नकाबपोशों ने की लाखों की लूट चांगोटोला थाना के प्रधान आरक्षक पर ६५ हजार रूपये जेब से निकालने का आरोप बैहर रोड शंकर मंदिर से महिलाओं ने निकाली कांवड़ यात्रा लालबर्रा में लूट व चोरी की घटना बढ़ते जा रही है जो पुलिस के लिये चुनौती बनते जा रही है। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव धपेरा निवासी हार्डवेयर व्यापारी आशाराम बसेने की पत्नी ज्ञानेश्वरी के आंखों में अज्ञात नकाबपोश दो लुटेरों ने मिर्ची पावडर डालकर व सिर पर हथौड़ा मारकर घायल कर करीब पौने दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। जिसकी सूचना थाना में दी गई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। चांगोटोला थाना क्षेत्र के शंकरटोला पचपेढ़ी निवासी एक व्यक्ति ने थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक चौके पर जेब से ६५ हजार रूपये निकाले जाने की शिकायत की है। पीडि़त गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि २७ जुलाई की रात करीब ८-९ बजे दीपक चौके मऊ शराब दुकान के पास मिला और अपनी बाइक में बिठाकर मऊ चावड़ी में ले जाकर पैसे की मांग की गई। पेंट के जेब से जबरन ६५ हजार रूपये निकाल लिया प्रकाश गिरी ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच कर पैसा वापस दिलाने व उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है नवेगांव थाना अंतर्गत ग्राम चिचगांव निवासी ५५ वर्षीय प्रौढ़ ट्रक से टकराकर घायल हो गया। घायल शंकर पिता चैतराम चांदेकर निवासी चिचगांव को १०८ ए बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला संबंध में घायल शंकर ने बताया कि वह मछली मारने व मुर्रा चना फोडऩे का कार्य करता है। शनिवार को बालाघाट साइकिल से मुर्रा का चांवल लेने आया था जो शाम करीब ६ बजे वापस घर लौट रहा था तभी सरेखा चौक में पीछे से ट्रक से टकरा गया। सावन मास के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के वार्ड नंबर ५ बैहर रोड़ स्थित शंकर मंदिर से जय मां संतोषी महिला मंडल के द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई। जो डीजे की धुनों के साथ बम बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शंकरघाट वैनगंगा तट पहुंची। जहां भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना व जलाभिषेक कर वापस शंकर मंदिर पहुंच भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर जल चढ़ाकर अमन चैन व सुख समृद्धि की कामना की गई। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का अवसर दिया है । यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। मेरा प्रयास है कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बने और इसके लिए मैं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक राशि विकास कार्यों के लिए लाने का काम कर रहा हूं।