Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jun-2023

ट्राइबल दफ्तर में हंगामा ट्राइबल विभाग के दफ्तर में मंगलवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। दरअसल यहां पर छात्रावास अधिक्षिका और सहायक आयुक्त के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह नोकझोंक अभद्रता में तब्दील हो गई। गुस्से में आई छात्रावास अधिक्षिका ने चप्पल तक अपने वरिष्ठ अधिकारी पर उठा दी। हंगामा होता देख विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। गुस्साई छात्रावास अधिक्षिका को धक्कामुक्की कर दफ्तर से बाहर निकाला गया। इस मामले में छात्रावास अधिक्षिका ने सहायक आयुक्त पर उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि सहायक आयुक्त ने भी महिला पर अभद्रता किए जाने की शिकायत की है। मंडी में चल रही संकेतिक हड़ताल कुसमैली स्थित कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 30 जून तक सांकेतिक हड़ताल पर बैठा हुआ है। मंडी परिसर में बाउंड्री वॉल की मांग और चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई किए जाने के लिए यह हड़ताल व्यापारियों द्वारा की जा रही है वन रक्षक की भर्ती में घोटाला! वन विभाग ने विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए वनरक्षक पद पर सीधी भर्ती निकाली थी। इस सीधी भर्ती में भारिया जनजाति के शिक्षित युवाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसे लेकर भरिया जनजाति महासंघ ने भर्ती में घोटाला होने की शिकायत प्रदेश सरकार से की है। भरिया जनजाति महासंघ के जिलाध्यक्ष भगवानदास अमोनिया ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ उनकी जनजाति को नहीं मिल पा रहा है। उच्च अधिकारी अपनी मनमानी के चलते समाज को शासन की योजनाओं से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में घोटाले होने की बात करते हुए मामले की जांच कराने की मांग प्रदेश सरकार से की है। इस संबंध में मंगलवार को भरिया जनजाति महासंघ के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 87 आवेदकों की समस्याएं राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । प्रभारी कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 87 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । देवरे कॉलोनी निवासियों ने जनसुनवाई में बताई समस्याएं गायत्री वार्ड क्रमांक 2 देवरे कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। पेयजल से लेकर सड़क निर्माण बिजली पोल पर लाइट सफाई व्यवस्था आदि पर क्षेत्र के लोगों ने चर्चा कर समस्या का निराकरण की बात कही। क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें सीएसपी प्रियंका पांडे के द्वारा जनसुनवाई के आवेदन लेकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिए गए इनरव्हील क्लब की समीक्षा बैठक इनरव्हील क्लब द्वारा आज वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने साल भर किए गए सामाजिक कार्यों की समीक्षा की अखिल भारतीय रजक महासंघ की महिलाओं ने की सुहागले पूजन अखिल भारतीय रजक महासंघ की महिला इकाई के द्वारा सोमवार को संत श्री गाडगे बाबा मंदिर चार फाटक में सुहागले पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने व्रत रखकर पति और पुत्र की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की तथा रजक समाज की तरक्की के लिए अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर अखिल भारतीय रजक महासंघ महिला मंडल प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रजक जिलाध्यक्ष बीना निर्मलकर उपाध्यक्ष पूजा रजक गुंजन मालवीय सहित बड़ी संख्या में रजक समाज की महिलाएं शामिल रही।