Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jun-2023

कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े किसान मोहगांव जलाशय के डूब प्रभावित किसानों ने आज दोपहर लगभग 2:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अस्थाई धरना दे दिया। देर शाम 8:00 बजे तक किसान धरना स्थल पर डटे रहे। किसानों का कहना था कि जब तक कलेक्टर उनसे मुलाकात करने नहीं करती है तब तक वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। इस बीच किसानों से मुलाकात करने तहसीलदार एसडीएम अतुल सिंह एडीएम ओमप्रकाश सनौड़िया भी पहुंचे जिन्होंने किसानों से चर्चा कर उन्हें जल्द मुआवजा दिए जाने की बात कही। लेकिन बातचीत बेअसर रही। किसान कलेक्ट्रेट में देर रात तक धरने पर बैठे रहे।अधिकारियों ने किसानों को बताया कि कलेक्टर शीतला पटले अवकाश पर है. इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो सकती है। लेकिन किसान कलेक्टर से मिलने की जिद को लेकर गेट पर ही बैठे रहे। जुड़वा वर जुड़वा वधु के विवाह ने बटोरी सुर्खियां वार्ड क्रमांक 29 के ढीमरी मोहल्ला निवासी कैलाश कहार की जुड़वा बच्चियों का विवाह नागपुर में ऋषभ गौर और अमन गौर के साथ संपन्न हुआ दोनों बच्चियां जिनका नाम लक्ष्मी और लता कहार है ऐसा अनोखा विवाह लाखों जोड़ों में शायद ही देखने को मिलता है जब एक ही परिवार की जुड़वा दुल्हन और एक ही परिवार के जुड़वा दूल्हे विवाह के बंधन में बंधते हैं. जुड़वा वधुओ और जुड़वा वरो का यह विवाह दिनभर शहर में चर्चाओं में रहा शहर में पड़ी मानसून की पहली तेज फुहारें पिछले दो दिनों में जिले में मौसम में अचानक बदलाव आया है। गुरुवार को तेजी से कम हुए दिन के तापमान के बाद शुक्रवार की सुबह अचानक तेजी से छाए बदल गरज चमक के साथ शहर बरस पड़े। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश की फुहारों ने पूरे शहर को भिगों दिया। लगभग चार घंटे तक बारिश होती रही। दोपहर दो बजे के बाद बारिश बंद हो गई लेकिन आसमान में बादलों का डेरा जमा रहा। शाम को फिर बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक घोल दी। मौसम बदलने के बाद बारिश की ये पहली फुहारों का लोगों ने भी स्वागत किया। जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल की बैठक कलेक्टर एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल अध्यक्ष की शीतला पटले की अध्यक्षता में न्यास मण्डल की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद एवं विधायक छिन्दवाड़ा के प्रतिनिधि विधायक परासिया सोहनलाल वाल्मीक विधायक सौंसर विजय रेवनाथ चौरे विधायक पांढुर्णा नीलेश उईके विधायक अमरवाड़ा कमलेश प्रताप शाह नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अध्यक्ष संजय पुन्हार एवं समिति के सभी प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे। तेंदनी में भीषण सड़क हादसा अमरवाड़ा थाना अंतर्गत तेंदनी गांव के पास दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिन्होंने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया हैं