Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jun-2023

भैरुन्दा रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों का किया शोषण रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों का किया शोषण एंकर - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार हेतु ब्लाक स्तर पर रोजगार मेलो का आयोजन करवा रहे जिससे की प्रदेश के शिक्षित बेरोगारो को रोजगार मिले लेकिन सीएम के गृह क्षेत्र के शिक्षित युवक युवतियों के साथ रोजगार देने के नाम पर रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों को रोजगार के नाम पर ठगी का मामला समाने आया है । भेरूंदा में 18 मई को रोजगार मेले का आयोजन जनपद पंचायत में हुआ था जिसमें क्षेत्र के कई युवक-युवतियों को रोजगार देने का वादा कर कंपनियां ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए तो वही कैपिटल कंपनी द्वारा भी सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के नाम पर कुछ युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। हैदराबाद पहुंचने के बाद युवक युवतियों से ₹7500 ट्रेनिंग के नाम पर जमा करवाएं और उनसे मजदूरों की तरह काम करवाना शुरू कर दिया उनसे लैट्रिनबाथरूम साफ करवाना झाड़ूपोछा लगवाना अन्य साफ सफाई के काम के साथ ही खाना बनवाना यहां तक कि तगारी पाफडे का काम भी बेरोजगार युवक-युवतियों से करवाया गया।