Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2023

दूध को लेकर दो राज्य फिर से आमने-सामने आ गए दूध को लेकर दो राज्य फिर से आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल केरल में कर्नाटक के दूध ब्रांड नंदिनी का विरोध होना शुरू हो गया है। खास बात ये है कि यह सरकार के स्तर पर हो रहा है और केरल सरकार ने नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड से अपील की है कि वह इस मामले में दखल दें और इस मुद्दे को सुलझाएं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी कर्नाटक में गुजरात के दूध ब्रांड अमूल का विरोध हुआ था। अब कर्नाटक को भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी की हत्या खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निज्जर आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का चीफ था। वह कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को हवा दे रहा था। बिपरजॉय के कारण राजस्थान में हुई भारी बारिश और बाढ़ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान में हुई भारी बारिश और बाढ़ से मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पाली में रविवार रात 2 लोगों की पानी में बहने से मौत हो गई। जगन्नाथ यात्रा 20 जून को- 25 लाख श्रद्धालु आएंगे पुरी में जगन्नाथ यात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इसकी शुरुआत सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के प्रभु जगन्नाथ के नेत्र उत्सव से होगी। मंगलवार को प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान प्रशासन को 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसलिए 170 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। पूरे शहर को 14 जोन 29 सेक्टर में बांटा गया है। शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही आज यानी सोमवार (19 जून) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही। सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 63474 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 47 अंक की बढ़त रही और ये 18873 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और केवल 8 में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिल ही गई गर्मी और उमस झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिल ही गई। तो वहीं राजस्थान में कुछ जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है....दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो सोमवार सुबह-सुबह दिल्ली और नोएडा में बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली