Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jun-2023

नहीं पहुंची Dial 100 इसीलिए हुआ मर्डर! चांद के बीजेपानी गांव में आज सुबह एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मारकर और पत्थर से पीट कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि जमीन में उत्खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवाद कल रात में भी हुआ था पीड़ित पक्ष के द्वारा डायल हंड्रेड और तहसीलदार तथा पटवारी को भी न्याय दिलाने गुहार लगाई गई थी। लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। आज सुबह आरोपी पक्ष के 4 लोगों ने फिर विवाद किया जिसके बाद बुधराम चौरे पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए उनके सर पर पत्थर पटक दिया। जबकि उनके दो बेटे की भी पिटाई की। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मृतक के पुत्र ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि यदि पुलिस देर रात आ जाती तो सुबह उसके पिता का मर्डर नहीं होता। सरस्वती शिशु मंदिर के पहले बैच स्कूल रीयूनियन गणेश चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पहले बैच (१९९२) का स्कूल रीयूनियन हुआ । इस रीयूनियन के लिए भारत और अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से शिक्षक और छात्र छिंदवाड़ा आए। कार्यक्रम में स्कूल समिति के अध्यक्ष डॉ गगन कोल्हे और सेक्रेटरी अशोक पोफली ने स्टूडेंट्स का अभिनन्दन किया । स्कूल के वर्त्तमान शिक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का तिलक एवं पुष्प द्वारा स्वागत किया। पूर्व विद्यार्थी अनीश दवे द्वारा सभी विद्यार्थियों का परिचय कराया गया। सौरभ देवरस इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका से विशेष रूप से छिंदवाड़ा आये। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों अलका श्रीवास्तव निशि श्रीवास्तव गीता मूर्ति राजेश विश्वकर्मा सुमिता वर्मा विजय पावणीकर राजेंद्र आचार्य एवं प्रधानाचार्य अनिल साहू का पारम्परिक तरीके से श्रीफल माल्यार्पण और प्रीतिदान द्वारा सम्मान किया गया। बड़े तालाब में लगा गंदगी का अंबार जिला प्रशासन के द्वारा मानसून के पूर्व शहर के तालाबों को साफ सुथरा करने के निर्देश नगर पालिक निगम को दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद अब भी निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है। बड़े तालाब के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां से आने वाली दुर्गंध के कारण क्षेत्रवासी काफी परेशान है। इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। कोतवाली पुलिस ने की वाहन चेकिंग कोतवाली थाने के सामने आने जाने वाले वाहनों की कोतवाली पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई. और उन्हें हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई। सड़क के गड्ढे बने दुर्घटना का कारण लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर शहर में मनमर्जी के मुताबिक जहां-तहां सड़क खोद दी गई है। जिसके बाद अब सीवरेज कनेक्शन के लिए दोबारा सड़कों पर गड्ढे किए जा रहे हैं यह गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ऐसा ही नजारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने उद्योग ऑफिस के बाजू में देखा जा सकता है। जहां पर सड़क में गड्ढा होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। कमलनाथ-नकुलनाथ ने पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम को दिये पांच टेंकर ग्रीष्मकाल व अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में छिन्दवाड़ा के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल प्रदाय के लिये पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा को पांच पेयजल टेंकर प्रदान किये हैं 5200 लीटर पानी की क्षमता रखने वाले उच्च गुणवत्ता के यह टेंकर अब नियमित रूप से आवश्यक क्षेत्रों में जल प्रदाय करेंगे। वर्तमान में नगर निगम में उपलब्ध टेंकरों के अलावा भी नगर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पेयजल टेंकरों की समस्या बनी रहती थी। इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त होने पर नकुल-कमलनाथ ने तत्काल उच्च गुणवत्ता वाले पांच टेंकर नगर निगम छिन्दवाड़ा को प्रदान किये इन अतिरिक्त टैंकरों के उपलब्ध होने से नगर में पेयजल वितरण प्रणाली और अधिक व्यवस्थित हो सकेगी। सिनेमैटिक वर्कशॉप आयोजित छिंदवाड़ा मे सिनेमैटिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मेंटर राजा अवस्थी ने शिरकत की।जिन्होंने फोटोग्राफी और वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर छिंदवाड़ा जबलपुर मंडलाकटंगी बालाघाट सौसर बैतूल सिवनी के फोटोग्राफर भी आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजनकर्ता बिल्लू मालवीऋषभ मेहेंगिया राम उसरेठे का सराहनीय योगदान रहा।