Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Mar-2023

रामनवमी पर हिंसा! राम मंदिर के बाहर की आगजनी दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियां भी फूंकी रामनवमी पर हिंसा! राम मंदिर के बाहर की आगजनी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ( पुराना नाम औरंगाबाद) के किराडपुरा इलाके में बुधवार रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। धार्मिक स्थल के बाहर कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस जब हालात पर काबू पाने के लिए पहुंची तो भीड़ ने पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच से छह लोग घायल हो गए। हिंसा रात 11.30 बजे शुरू हुई और तड़के 3.30 बजे तक जारी रही। रात करीब 11.30 बजे युवकों का एक जत्था मंदिर की ओर जा रहा था। यहां पर दूसरे गुट के साथ उनका झगड़ा हुआ और कहासुनी बढ़ गई। दोनों गुटों में गाली-गलौज शुरू हो गई और जो नारेबाजी में बदल गई। शाह बोले- मुझ पर मोदी को फंसाने का दबाव था गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि UPA शासन के दौरान उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का दबाव डाला गया था। शाह ने कहा कि तब CBI उनसे गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में पूछताछ कर रही थी। राहुल के डिस्क्वालिफिकेशन पर अमेरिका के बाद जर्मनी बोला कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के बाद से न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए रखने की बात कही है। राहुल को संसद से बर्खास्त किए जाने पर जर्मनी ने चिंता जाहिर की है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि राहुल गांधी के मामले की जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए। मोहन भागवत ने भगवा को बताया देश की शान संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को भगवा रंग को देश की शान बताया है। उन्होंने कहा कि आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। बाकी सब कुछ बदल जाता है। वह पहले भी था आज भी है और कल भी रहेगा। हमें अपने कैरेक्टर से लोगों को सनातन समझाना होगा। इसके लिए सनातन को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। कोरोना के मामलो में एक बार फिर तेजी देखने को मिली कोरोना के मामलो में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है तब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3016 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले पिछले साल दो अक्तूबर को सबसे ज्यादा 3375 मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हो गई