Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Mar-2023

मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की लंबित मांगों को लेकर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर बस स्टैण्ड मैदान में धरना आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार को आंगरबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने स्थानीय अवंतीबाई चौक में मानव श्रंखला बनाकर करीब १५ मिनट चकाजाम किया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा समझाईश देने पर चकाजाम समाप्त कर अपनी ५ सूत्रीय मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा को ज्ञापन दिया गया। विश्व वंदनीय शासन नायक भगवान महावीर स्वामी जी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरूआत 24 मार्च से हो गई है।इस संबंध में शनिवार को पारसनाथ भवन में पत्रकार आयोजित कर सकल जैन समाज और भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने विस्तृत जानकारी दी। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत आलेझरी और मदनपुर में निरीक्षण के दौरान पोर्टल पर लाडली बहना योजना के आवेदन इंट्री कराया गया और आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की गई लाडली बहना योजना के कुछ हितग्राहियों के फार्म अपने समक्ष भी भराया गया सभी उपस्थित ग्राम वासियों को जिला पंचायत सीईओ द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक हितग्राही को लाभ दिलाने हेतु अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया साथ ही ग्राम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान निषाद राज भवन आदि का निरीक्षण किया गया डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर जिला स्वास्थ समिति बालाघाट के निर्देशन और डॉ मनोज पांडे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय सर्जरी शिविर का सफलतापूर्वक समापन शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में किया गया।। प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर किसानो से जो धान खरीदकर राइस मिलों को चावल बनाने के लिए दे रही है उसमें व्यापारी प्रवृति के लोग दलाल बनकर निगाह गड़ाए बैठे है और करोड़ों की धान गोंदिया के राईस मिलरो को बेचने की कोशिश की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कटंगी थाना पुलिस ने ट्रको पर चालानी कार्यवाही करके महज औपचारिकता निभाई गई और उन ट्रको को देर रात्री में ही छोड दिया। जहां पुलिस की यह कार्यवाही समझ से परे है। जबकि विश्वसनीय सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उस समय कटंगी थाना प्रभारी और उक्त ट्रको के मालिक मल्लू अग्रवाल के बीच भेंट होने की जानकारीयां सामने आई है जिसके बाद ट्रको छोड दिया गया। सूत्रों की माने तो इसके पहले भी कथित परिवहनकर्ता मल्लू अग्रवाल की लगभग ५ गाड़ी तहसीलदार लालबर्रा द्वारा भी गर्रा हाईवे थाने पर रोकी गई थी। जिस पर लाखों का जुमार्ना लगा था। इसके बावजूद भी मल्लू अग्रवाल द्वारा लगातार धान का आर.ओ खरीदकर गोंदिया धान भेजी जा रही है जो कि अपने आप में जांच का विषय बना हुआ है। मोदी सरकार के द्वारा भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलते हुए संविधान को जो बदलने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है उसके विरोध में आज बालाघाट युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया।