Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Mar-2023

कमलनाथ छिंदवाड़ा को हिसाब दो: अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर पुलिस ग्राउंड में उन्होंने महाविजय उद्घोष जनसभा में छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा और लोकसभा सीट जीतने का संकल्प भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिलाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी और पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों की चिंता की है। कांग्रेस में गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया था लेकिन कांग्रेस गरीबी नहीं हटा पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी है। भाजपा सरकार में 80 करोड़ गरीबों का जीवन परिवर्तित हुआ है। 60 करोड़ गरीबों के बैंक में अकाउंट खुले हैं। 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिला हैं। 30 करोड़ शौचालय बने हैं। जबकि 130 करोड़ लोगों को मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीका लगवाया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर उनके गृह जिले में जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कमलनाथ आपको जनता ने एक मौका दिया था आपने क्या किया छिंदवाड़ा की जनता को इसका हिसाब दो। भ्रष्टाचार करके एमपी की संपत्ति लूट खसोट कर दी। कन्हान परियोजना को लेकर एडवांस पेमेंट करने और अगस्ता घोटाले को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ पर निशाना साधा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। छिंदवाड़ा की जमीन में कदम नहीं रखा कांग्रेस घबरा गई: शिवराज पुलिस ग्राउंड में आयोजित आम सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में कदम नहीं रखा कांग्रेस घबरा गई। भाजपा पर आरोप लगाया जाता है कि 535 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना का काम रोक दिया गया। कमलनाथ बिना कागजी कार्रवाई और नक्शे के इसे करने का पाप कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज 800 करोड रुपए में बन सकता था। खाने के लिए इसे 1500 करोड़ रुपए में बनाया जा रहा था।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा में बिजलीपानीसड़क सब मैंने और हमारी सरकार ने बनाया। कमलनाथ इसका झूठा श्रेय लेते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कमलनाथ का बस चले तो पातालकोट मैंने बनाया ऐसा कहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें झूठ नाथ और कपट नाथ कहा। आंचलकुंड दादाजी धूनी दरबार में गृहमंत्री अमित शाह ने की पूजा अर्चना छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह देर शाम आंचलकुंड में श्री दादाजी धूनीवाले दरबार पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गौरी शंकर महाराज के परम शिष्य केशवानंद जी महाराज एवं हरीहर भोले भगवान साईं खेड़ा धाम के परम शिष्य कंगाल दास जी महाराज एवं श्री रतनलाल जी महाराज की समाधि स्थल पर भी दर्शन कर प्रार्थना की। गृह मंत्री के द्वारा धूनी वाले दादा जी की धूनी में माथा टेका गया। इस दौरान उन्होंने धर्मगुरुओं से मुलाकात की। और शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर में यहां पर पूजा अर्चना कर पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा पहुंचे थे। कांग्रेस बोली भाजपा देख रही खुली आंखों से सपना कांग्रेस कार्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के द्वारा पत्रकार वार्ता लेकर शिवराज सरकार पर छिंदवाड़ा की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य के भाजपा नेता खुली आंखों से वह सपना देख रहे हैं जो छिंदवाड़ा की धरती पर कभी पूरे नहीं हो सकते।उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले की जागरूक जनता का ध्यान मोड़ने के लिए अब तक आए भाजपा के शीर्ष नेताओं को शायद इस बात का ध्यान नहीं है कि यहां का प्रत्येक नागरिक सत्य के साथ खड़ा है। छिंदवाड़ा का नागरिक सच्चाई का साथ देता है। भाजपा ने जिले के विकास को 100 साल पीछे धकेल दिया है। इसके एक नहीं अनेक प्रत्यक्ष उदाहरण जनता के सामने हैं। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर छिंदवाड़ा के साथ बदला लेने के आरोप लगाए। महापौर विक्रम अहके पहुंचे धरना स्थल नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने नवरात्र के पावन पर्व पर विभिन्न मांगो को लेकर कड़ी धूप में बैठी हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं साहिकाओ एवं आशा उषा कार्यकर्ताओं के पंडाल में पहुंचकर समर्थन दिया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे कार्यवाहक अध्यक्ष आरिफ ठाकुर एस टी सेल अध्यक्ष किशोर उइके एससी सेल अध्यक्ष प्रकाश मेहरोलिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हत्या के बाद सड़क पर फेंका शव अमरवाड़़ा थाना अंतर्गत ग्राम कोंडरा में आपसी विवाद में गांव के प्रभात वर्मा की बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए युवक का शव जुंगावानी टोल नाके के पास सड़क पर फेंक दिया। घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।