Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Feb-2023

मध्यप्रदेश में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर आधा करोड़ रुपए से ज्यादा की डकैती को अंजाम दिया है। मामला राजगढ़ जिले के सारंगपुर का है। जहां पचोर थाना क्षेत्र के उदनखेड़ में हथियारबंद बदमाश व्यापारी के घर के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। फिर व्यापारी की पत्नी पर बंदूक अड़ा दी। पीड़ित नगर सेठ श्रीनाथ अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात करीब 2.30 बजे के लगभग मैं सो रहा था। बच्चे पचोर रहते हैं जब मैं उठा तो 5 लोग खड़े थे। डकैतों ने पत्नी को डराकर तिजोरी की चाबी ले ली। बदमाशों ने तिजोरी से 40 तोला सोना 50 किलो चांदी और 15 लाख रुपए कैश बोरियों में भरकर ले गए। साथ ही सुरक्षा के लिए रखी हुई बंदूक भी वे अपने ले गए।