Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Feb-2023

भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार द्वारा 5 फरवरी से लगातार विकास यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा के विधायक और मंत्री विश्वास सारंग भी उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा पर निकले हैं सोमवार को उनकी विकास यात्रा सेमरा स्थित वार्ड 38 में निकली । जहां सहकारिता एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने सुबह से विकास यात्रा के दौरान वार्ड 38 का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने कई नए कार्यों का भूमिपूजन भी किया और जनता की समस्याएं भी सुनी । मंत्री विश्वास सारंग की विकास यात्रा जैसे ही सेमरा में राजीव नगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा चौक मंदिर पहुंची । तो यहां दीपक ठाकुर मित्र मंडल द्वारा विकास यात्रा का हार फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान विकास यात्रा का पटाखे और गाजे-बाजे के साथ जमकर स्वागत किया । इस दौरान मंत्री सारंग ने मंच से लोगों को संबोधित भी किया । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लाडली लक्ष्मी की तरह प्रदेश की लाडली बहनों को 1000 प्रतिमाह देने का काम करेगी ।