Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2023

छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार 11 फरवरी से 24 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में अब यह 25 फरवरी को रात 10:30 बजे निर्धारित समय से इंदौर के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में करछा और बरेली के बीच डबल लाइन का काम चलने के कारण छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन क्रमांक 19 344 और इंदौर से भंडारकुंड तक चलने वाली ट्रेन क्रमांक 19 340 को निरस्त किया गया है। आज से यह ट्रेन बंद हो गई है।इसी प्रकार अगले 15 दिनों तक छिंदवाड़ा से बैतूल तक रोज सुबह 8:00 बजे चलने वाली ट्रेन क्रमांक 095 90 और बैतूल से छिंदवाड़ा तक शाम 4:30 बजे चलने वाली ट्रेन क्रमांक 095 89 भी निरस्त कर दी गई है। यह ट्रेन निरस्त होने से जिले में चल रहे महादेव मेले की यात्रियों पर भी इसका असर होगा। उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि छिंदवाड़ा से इंदौर और भोपाल तक जाने वाली यात्री बसों में अतिरिक्त लोड बढ़ जाएगा।