Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Feb-2023

चुनाव नहीं लड़ने वाले कथित बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव कहां से लड़ना है ये मैं तय करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूगा। स्थानीय लोगों को टिकट देने के सवाल पर मैंने बात रखी थी। इधर सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी पार्टी में गदर मचा हुआ है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो कांग्रेस नेताओं की तुलना कोरोना के वैरिएंट से कर दी। मध्यप्रदेश में हल्की ठंड का दौर एक बार फिर लौटेगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन तक दिन-रात के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी लेकिन 13 फरवरी से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होगी। पहाड़ों में बर्फबारी का असर दिखाई देगा। शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में टेटका मोड़ के समीप एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को अस्पताल