Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2023

पिछले दिनों शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल से सटे इस्लाम नगर गांव का नाम बदल कर जगदीशपुर किया गया था । गांव का नाम बदलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगदीशपुर पहुंचने वाले हैं । उनके जगदीशपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है । जगदीशपुर में स्थित चमन महल के अंदर उनका कार्यक्रम आयोजित होगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 14 फरवरी को जगदीशपुर पहुंचने वाले हैं उनके कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम चमन महल के अंदर आयोजित होगा और इस दौरान इस्लामनगर गांव का नाम बदलकर जगदीशपुर होने पर गांव के सैकड़ों लोग उनका स्वागत भी करेंगे । इतना ही नहीं अभी शिवराज सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राएं भी निकाली जा रही हैं । जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगदीशपुर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गांव को करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे ।