Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Feb-2023

नेशनल हेल्थ मिशन की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक मामले में शिवराज सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने मामले में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पर्चा आउट के दूसरे दिन एनएसयूआई मेडिकल विंग का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का किया। NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली से प्रदेश के युवा त्रस्त हैं। मंत्रियों और माफियाओं का गठजोड़ युवाओं का भविष्य चौपट करने पर तुला हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत पूरी कैबिनेट की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि हवन किया और भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की । उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के सभी मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्हें मनोरोग से निजात दिलाने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया है।