Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2023

विशेष न्यायाधीश ने ममता पर 5000 रूपये अर्थदण्ड लगाया आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं की हड़ताल प्रारंभ उकवा मे आग के कहर से गरीबों के आशियां जलकर खाक पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी को झूठा फसाये जाने और झूठा बयान देने के अपराध में पीडि़ता की मॉ को 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने ग्राम रतनारा निवासी ममता पर 5000 रूपये अर्थदण्ड लगाया है। मध्यप्रदेश आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर 7 फरवरी से 15 फरवरी तक काम बंद कर हड़ताल प्रारंभ कर दी है। मंगलवार को आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष रोहन्ता ठाकरे ब्लॉक अध्यक्ष अनिता जामुनपाने ने बताया कि सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ता व उषा सहयोगिनी को ५ हजार रूपये मानदेय दिये जाने व डिलेवरी प्रकरण में ६ सौ की जगह १२ सौ रूपये प्रदान किया जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल करने बाध्य होना पड़ेगा। नगर के सर्किट हाऊस में मंगलवार को अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त पत्रकारवार्ता का आयोजन किया था। इस दौरान प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष राजेश पाठक ने वारासिवनी क्षेत्र के निर्दलीय विधायक का नाम न लेते हुए कहा कि श्रीमान जी ने सत्ता के अहम में बरसों पुराने लोगों के साथ अपने संबंधों को आर्थिक हितों की पूर्ति के लिए तिलांजली दे दिया है। उनके द्वारा गत दिवस एक पत्रकारवार्ता में मुझे लेकर जो भी बातें कही गई है वह निराधार बे-बुनियाद है। उन्होंने कहा कि श्रीमान जी ने क्षेत्र के विकास के लिए नहीं अपने स्वयं के विकास के लिए समर्थन दिया है। वहीं पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने कहा कि उनका पूरा राजनीतिक जीवन संघर्ष से परिपूर्ण रहा है। हम वारासिवनी क्षेत्र में उस समय से सक्रिय हैं जब भाजपा का झंडा उठाने वाले भी गिने चुने थे। वारासिवनी में कड़े परिश्रम के बाद भाजपा खड़ी हुई है। विकास यात्रा का शुभारंभ रविदास जयंती के अवसर पर परसवाड़ा विधानसभा के कोसमी ग्राम से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था । आज विकास यात्रा का रथ लामटा मंडल की ग्राम पंचायत अरनामेटा चरवाही घुनाडी प्रतापपुर में जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने इस विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया । विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ हित लाभ भी प्रदान किया गया । आज विकास यात्रा की अगुवाई जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष फुलचंद सहारे उपाध्यक्ष शंकर बिसेन राजेश मेश्राम मंडल अध्यक्ष भुवनेश्वर रजक सभापति जनपद पंचायत बालाघाट ने की विकास यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ग्राम पंचायत उकवा के वार्ड नंबर १० में झोपड़पट्टी बनाकर रह रहे ६ परिवारों की झोपड़िया जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है । आग इतनी भयावह थी कि किसी को भी अपने घर में रखा सामान बचाने का मौका भी नहीं मिला सूखी लकड़ी टट्टे पाल साड़ी बांस आदि से बनी झोपड़िया होने के कारण आज इतनी तेजी से फैली की आधे घंटे में गरीबों का सब कुछ जलकर खाक हो गया लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 14 किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बेहरर्ई के शिव मंदिर प्रांगण में गत ३ फरवरी से आयोजित संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रीवा से पधारे कथावाचक अशोक द्विवेदी जी महाराज ने द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवनगाथाओं पर संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कथावाचक महाराज के द्वारा वामन अवतार कथा का का संगीमतय बखान किया गया वहीं जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया खैरलांजी तहसील के मां वैनगंगा की पावनधरा ग्राम भेड़ारा में 2 फरवरी से गायत्री शक्तिपीठ खैरलांजी के तत्वाधान में महाकाल संगठन भेंडारा द्वारा युगदृष्टा युगऋषि वेदमुनि तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सूक्ष्म संरक्षण में प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां कथा में पहुंचे अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने श्रद्धालुओ के साथ बैठकर कथा का रसपान किया।