Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Feb-2023

1. बीएसएनएल 2G इक्विपमेंट पर चोरों की नजर बीएसएनएल के 2G इक्विपमेंट पर इन दिनों चोरों की नजर है। चोरों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बीएसएनल ऑफिस के सब डिविजनल केंद्रों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। जहां से शातिर चोर लाखों रुपए का सामान 2G इक्विपमेंट और लैंडलाइन मटेरियल सहित अन्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर वस्तुएं चुरा रहे हैं। ऐसा ही मामला आज सोना खार स्थित बीएसएनएल दूरभाष केंद्र में सामने आया जहां पर अज्ञात चोरों के द्वारा देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के मटेरियल पर हाथ साफ कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बीएसएनएल अधिकारियों के द्वारा कुंडी पुरा थाने में जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। जबकि 2 दिन पहले भी सिल्लेवानी और बोरगांव के बीएसएनएल दूरभाष केंद्र में लाखों रुपए की चोरी हुई है। 2. कांग्रेस ने फूंका अडानी का पुतला कांग्रेस के द्वारा आज साधारण उद्योगपति से अरबपति बने अडानी और भाजपा सरकार का स्थानीय फव्वारा चौक में पुतला फूंका गया। कांग्रेस का आरोप था कि केंद्र की भाजपा सरकार की शह पर अडानी द्वारा अप्रत्यक्ष घोटाला किया गया है। अडानी द्वारा किए गए इस घोटाले से एसबीआई और एलआईसी के 45 करोड़ खाताधारकों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसी विरोध में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए अडानी और भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। 3. दुपहिया वाहन टकराएदो की मौत देहात थाना क्षेत्र के सोमाढाना में दुपहिया वाहनों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। वही एक युवक को गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम लगभग 4:00 बजे मोपेड़ से शिवपुरी से सोमाढाना की ओर जा रहे बलदेव सिद्धाम और नंदू विश्वकर्मा की बाइक और मोपेड़ में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन चालकों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक रवि विश्वकर्मा को गंभीर चोट आई है जिसका उपचार जारी है। 4. भाजपा जिलाध्यक्ष बोले: लोक कल्याणकारी है आम बजट भाजपा कार्यालय में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का यह बजट अमृत कल का पहला आम बजट है। यह 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। इस बजट से गांव गरीब किसानआदिवासी दलितपिछड़ा वर्ग शोषित वंचित दिव्यांगों आर्थिक रूप से पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाया जाएगा। 5. शिक्षक नगर के स्कूल में दंत परीक्षण शिविर शिक्षक नगर के शासकीय प्राथमिक स्कूल में प्रयास वूमेन क्लब के द्वारा निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दंत विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों के दांतो की निशुल्क जांच करने के साथ उन्हें दवाओं का वितरण किया गया।प्रयास वुमन क्लब के सदस्यों के द्वारा इस अवसर पर बच्चों को टूथ ब्रश टूथपेस्ट हैंडवाश माउथवॉश जैसे सामानों की किट भी वितरित की गई। 6.संत गजानन गुणगान मंडल की बैठक संत गजानन गुणगान मंडल की बैठक आज मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर समिति के द्वारा गजानन महाराज की जयंती 13 फरवरी को आयोजित की जानी है उसे लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। 7. बराई बारी समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन बराई बारी समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन नरसिंहपुर रोड स्थित एक निजी लोन में बीती रात संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की होनहार प्रतिभाओं को सामाजिक प्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 8. विकास यात्रा को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा विकास यात्रा को लेकर विभाग प्रमुख अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई इस दौरान विधानसभा वार कलेक्टर ने शासन की योजनाओं की समीक्षा की। और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।