Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2023

गढ़ा क्षेत्र में आज एक महिला का घुमा हुआ मोबाइल जब एक व्यक्ति को मिला तो उसने गढ़ा थाने पहुंचकर गुमा हुआ मोबाइल पुलिस के सुपुर्द किया। जिसके बाद पुलिस ने भी महिला का पता लगाया और उसे उसका गुमा हुआ मोबाइल जब सौंपा तो उसके चेहरे पर खुशी देखी गई मामले की जानकारी देते हुए गढा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि गढ़ा क्षेत्र में बाजार जाते समय ज्योति तिवारी नामक महिला का मोबाइल उनसे कहीं गुम हो गया था जो काफी ढूंढने के बाद भी उन्हें नहीं मिला। ज्योति तिवारी अपना मोबाइल गुमने से काफी परेशान हो गई थी क्योंकि उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां थी लगभग वह अपना मोबाइल भूल चुकी थी। लेकिन यह मोबाइल क्षेत्र में ही घूम रहे एक व्यक्ति को जब मिला तो उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए घुमा हुआ मोबाइल पुलिस तक पहुंचाया। जबलपुर में कांबिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी और वारंटीयों की धरपकड़ की गई। इसी कड़ी में गढा थाना क्षेत्र में भी उप निरीक्षक कोमल सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त कर अपराधियों की धरपकड़ की गई। जिसमें 11 स्थाई वारंटी और आठ वारंटी पकड़े गए हैं। गढा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कांबिंग गस्त का आदेश दिया गया था। जिसमें उप निरीक्षक कोमल सिंह और उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला के नेतृत्व में व आईपीएस सीएसपी शशांक के मार्गदर्शन में कांम्बिंग गश्त की गई जिसमें 11 स्थाई वारंटी सहित 8 वारंटियों की धरपकड़ की गई पुलिस ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब वह अपने घर में आराम फरमा रहे थे। पुलिस को देखते ही अपराधियों में खलबली मच गई और वे भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबलपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक फरवरी से तीरंदाजी के मुकाबले शुरू होंगे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता रानीताल खेल परिसर स्थि्त क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने देश के विभिन्न खिलाड़ी जबलपुर पहुँच चुके है। तीरंदाजी प्रतियोगिता में करीब 108 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्सच में आज पहले दिन खो-खो के बालक बालिका वर्ग में चार-चार मुकाबले खेले गये। जबलपुर के कैंट क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा वही कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि कैंट क्षेत्र के बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं जोकि सरासर गलत है कई बार मामले के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई है उसके बाद भी अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से मामले से अवगत कराया गया है अगर एक महीने के अंदर कैंट क्षेत्र की वोटर लिस्ट में सुधार नहीं किया जाता तो कैंट की जनता के साथ कांग्रेस के द्वारा मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा संजीवनी नगर थाना अंतर्गत एक कपड़ा व्यापारी के कारखाने का लोहे बोर्ड निकालते समय अचानक ही वह बोर्ड बिजली के तारों से टकरा गया जिसके चलते चार कर्मचारी झुलस गए। आनन-फानन में चारों ही कर्मचारी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया जहां एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि तीन कर्मचारी ठीक है। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान दर्ज कर घटनाक्रम की जांच करने में जुट गई है। वही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक का नाम देवेंद्र उर्फ देव था। जबलपुर में 11 जनवरी को मातागुजरी कॉलेज के पास से लावारिश हालत में ओमती पुलिस को बरामद हुई कार का मालिक एक महिला निकली। महिला ने आज मंगलवार को ओमती थाना पहुंचकर कार के सक्षम दस्तावेज और चाबी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत की जिसके बाद कार को खोलकर देखा गया तो उसमें अंदर 4 जिंदा कारतूस और 7 चले कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा कार में मिले कारतूसों की जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही महिला का बैकग्राउंड भी पुलिस जांच रही है।